नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कैलाश हिल्स कॉलोनी इलाके में पुलिस ने एक घर में चोरी के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.
क्या था मामला
22 नवंबर को पीड़ित महिला ने कैलाश हिल्स स्थित घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. उनके घर से ज्वेलरी, मोबाइल, लैपटॉप और दुकान की चाबियां चोरी हुई थी. उनकी लाजपत नगर में ज्वेलरी शॉप है.
पुलिस ने दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी और घरेलू मेड से पूछताछ की. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी डेढ़ साल पहले रणवीर नाम के एक युवक को दुकान पर बतौर हेल्पर रखा था. लेकिन उसकी छोटी मोटी चोरी की लत के कारण उसे काम से हटा दिया गया था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान गली नंबर आठ गढ़ी निवासी रणवीर और मिथुन के तौर पर हुई है. 29 नवंबर को रणवीर को उस वक्त आस्था कुंज पार्क से पकड़ा गया, जब वह चोरी का लैपटॉप बेचने के लिए नेहरु प्लेस मार्केट जा रहा था. इसके बाद उसकी निशानदेही पर चुराई गई जवेलरी और दो एप्पल फोन बरामद किए गए. साथ ही पुलिस ने उसके भाई को भी गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया जुर्म
मुख्य आरोपी रणवीर ने पूछताछ में बताया कि घटना वाली रात वह महिला के घर के पीछे के रास्ते से गया था. खिड़की में हाथ डाल घर का दरवाजा खोला और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर से दुकान की चाबी भी चुराई गई. अगले दिन वह अपने भाई के साथ ज्वेलरी शॉप पर गया था, लेकिन वहां लगे ताले पहले ही बदल दिए गए थे, जिस कारण वे चेारी नहीं कर सके.