ETV Bharat / state

नोएडा: टोल प्लाजा पर मारपीट के मामले में पांच प्लाजा कर्मचारियों को पुलिस ने भेजा जेल - टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट

नेशनल हाईवे 91 पर लुहारली गांव के टोल प्लाजा पर दबंगों और कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. टोल कर्मियों के साथ की गई मारपीट सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रही है. वहीं, इस मारपीट में शामिल पांच टोल प्लाजा कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:21 PM IST

लुहारली टोल प्लाजा पर मारपीट

नई दिल्ली/नोएडा: NH-91 के लुहारली टोल प्लाजा पर एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली, जहां पर कार को निकालने के लिए जब आईडी मांगी गई तो आईडी ना देने पर गाली गलौज करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. उसके बाद आरोपियों ने अपने गांव से अन्य लोगों को बुलाकर कंट्रोल रूम में बैठे टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. टोल कर्मियों के साथ की गई मारपीट सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रही है.

दरअसल, नेशनल हाईवे 91 पर दादरी क्षेत्र के लुहारली गांव में टोल प्लाजा है. उस टोल प्लाजा पर आसपास के गांवों को निकालने के लिए आईडी देखकर निशुल्क निकाला जाता है. सोमवार की देर रात कुछ दबंग गाड़ी में वहां पर आए. टोल प्लाजा कर्मचारियों ने उनसे आईडी मांगी. दबंगों ने आईडी दिखाए बिना ही गाली गलौज और टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करते हुए कर्मचारियों ने भी मारपीट शुरू कर दी. शिफ्ट इंचार्ज ने वहां पहुंचकर सभी लोगों को शांत कराते हुए मारपीट बंद कराई. उसके बाद कार सवारों ने गांव से अन्य लोगों को बुलाकर कंट्रोल रूम में कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की.

नेशनल हाईवे 91 के टोल प्लाजा मैनेजर रजनी कांत द्विवेदी ने बताया कि सोमवार देर रात शराब के नशे में कुछ दबंग टोल प्लाजा पर आए. वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उनसे आईडी मांगी. आईडी न दिखा कर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह शिफ्ट इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया और उनको वहां से भेज दिया. उसके बाद कार सवारों ने गांव से कुछ और दबंगों को बुलाकर कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. सीसीटीवी फुटेज में दबंगों की मारपीट दिखाई दे रही है कि उन्होंने कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट की.

इसे भी पढ़ें: Thug gang busted: फर्जीवाड़े का शतक लगाने वाले सात ठग बिहार के बेगूसराय से गिरफ्तार, 40 करोड़ रुपये ठग चुके हैं

प्लाजा मैनेजर ने बताया कि इस मारपीट के बारे में दादरी पुलिस से शिकायत की गई है, लेकिन दादरी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही न करते हुए टोल कर्मचारियों को ही थाने में बिठा लिया है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में दबंगों की दबंगई साफ तौर पर दिखाई दे रही है.

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एनएच 91 के टोल प्लाजा पर सोमवार की देर रात मारपीट का मामला सामने आया था. मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में मारपीट का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. टोल बूथ पर जो मारपीट हुई थी उसमें टोल प्लाजा कर्मचारियों ने मारपीट की थी, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: शर्मसार हुई मां की ममता, नन्हे भाई-बहन को सड़क पर बेसहारा छोड़ा, जानिए पूरा मामला

लुहारली टोल प्लाजा पर मारपीट

नई दिल्ली/नोएडा: NH-91 के लुहारली टोल प्लाजा पर एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली, जहां पर कार को निकालने के लिए जब आईडी मांगी गई तो आईडी ना देने पर गाली गलौज करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. उसके बाद आरोपियों ने अपने गांव से अन्य लोगों को बुलाकर कंट्रोल रूम में बैठे टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. टोल कर्मियों के साथ की गई मारपीट सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रही है.

दरअसल, नेशनल हाईवे 91 पर दादरी क्षेत्र के लुहारली गांव में टोल प्लाजा है. उस टोल प्लाजा पर आसपास के गांवों को निकालने के लिए आईडी देखकर निशुल्क निकाला जाता है. सोमवार की देर रात कुछ दबंग गाड़ी में वहां पर आए. टोल प्लाजा कर्मचारियों ने उनसे आईडी मांगी. दबंगों ने आईडी दिखाए बिना ही गाली गलौज और टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करते हुए कर्मचारियों ने भी मारपीट शुरू कर दी. शिफ्ट इंचार्ज ने वहां पहुंचकर सभी लोगों को शांत कराते हुए मारपीट बंद कराई. उसके बाद कार सवारों ने गांव से अन्य लोगों को बुलाकर कंट्रोल रूम में कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की.

नेशनल हाईवे 91 के टोल प्लाजा मैनेजर रजनी कांत द्विवेदी ने बताया कि सोमवार देर रात शराब के नशे में कुछ दबंग टोल प्लाजा पर आए. वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उनसे आईडी मांगी. आईडी न दिखा कर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह शिफ्ट इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया और उनको वहां से भेज दिया. उसके बाद कार सवारों ने गांव से कुछ और दबंगों को बुलाकर कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. सीसीटीवी फुटेज में दबंगों की मारपीट दिखाई दे रही है कि उन्होंने कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट की.

इसे भी पढ़ें: Thug gang busted: फर्जीवाड़े का शतक लगाने वाले सात ठग बिहार के बेगूसराय से गिरफ्तार, 40 करोड़ रुपये ठग चुके हैं

प्लाजा मैनेजर ने बताया कि इस मारपीट के बारे में दादरी पुलिस से शिकायत की गई है, लेकिन दादरी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही न करते हुए टोल कर्मचारियों को ही थाने में बिठा लिया है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में दबंगों की दबंगई साफ तौर पर दिखाई दे रही है.

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एनएच 91 के टोल प्लाजा पर सोमवार की देर रात मारपीट का मामला सामने आया था. मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में मारपीट का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. टोल बूथ पर जो मारपीट हुई थी उसमें टोल प्लाजा कर्मचारियों ने मारपीट की थी, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: शर्मसार हुई मां की ममता, नन्हे भाई-बहन को सड़क पर बेसहारा छोड़ा, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.