नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक घर से पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब की 10 पेटी और 617 बोतलें बरामद की हैं. व्यक्ति ने सुरंग बनाकर उसमें शराब छिपा रखी थी. इतना ही नहीं, व्यक्ति ने घर की अन्य जगहों पर भी अवैध शराब की खेप छुपाई हुई थी, जिसे ढूंढने में आबकारी विभाग को भी 24 घंटे का वक्त लग गया. इस दौरान आरोपी के घर से लेकर उसके घर के पास स्थित गार्डन तक की तलाशी ली गई.
मामला गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके का है. यहां पर पुलिस ने 12 तारीख की रात को एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेबों में अवैध शराब की बोतलें भरी हुईं थी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विनय कुमार बताया. बाद में पुलिस पूजा कॉलोनी स्थित उसके घर गई और सघन तलाशी की जो पूरी रात चली. इस दौरान घर की छत के एक हिस्से में जब पुलिस ने तलाशी ली, जहां पर दरवाजे के ऊपरी हिस्से में एक अलमीरा बनाकर इस तरह से लकड़ी के हिस्से लगाए गए थे, जो किसी को नजर ना आए. इसी के पीछे शराब छुपाई गई थी. बाहर से देखने पर यह हिस्सा ऐसा लग रहा था, जैसे कि यह दीवार है.
लेकिन पुलिस की तलाशी यहीं खत्म नहीं हुई. जब पुलिस ने घर के पिछले हिस्से में जाकर देखा तो भैंस के तबेले में भूसा और गेहूं पड़ा हुआ था. इसपर आबकारी विभाग की टीम ने भूसे और गेहूं को हटाकर देखा तो उन्हें यहां गड्ढा होने का शक हुआ. जब गड्ढा खोदा गया तो उसके अंदर भी उसी अवैध शराब की बोतलें भरी हुई थी. वहीं आबकारी विभाग द्वारा पूछताछ करने के बाद आरोपी के घर के पास स्थित गार्डन से भी पुलिस को अवैध शराब मिट्टी में दबी मिली. इस प्रकार तलाशी लेने पर अवैध शराब के दर्जनभर से ज्यादा कार्टन और सैकड़ों पव्वे बरामद हुए.
यह भी पढ़ें-AATS की टीम ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, हरियाणा से लाई 2500 क्वॉर्टर शराब जब्त
पुलिस ने आरोपी से सोमवार को जब पूछताछ की तो पता चला कि वह हरियाणा से अवैध शराब लेकर आता है और यहां उसे बेचता है. आबकारी पुलिस को अवैध शराब की 10 पेटी और 617 बोतलें बरामद हुई हैं. आरोपी विनय कुमार मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने जिस तरह से इस पूरे केस को खोला है, वह आबकारी और पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार शाम बयान जारी करके इस पूरे मामले की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें-बिंदापुर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 1800 क्वार्टर अवैध शराब बरामद