नई दिल्ली: द्वारका में दादा देव ग्राउंड के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जो लगभग आधे से ज्यादा सड़क को अपनी चपेट में ले रहा है. कूड़ा घर होने के बाद भी लोग सड़क पर कूड़ा फेंक रहे है.
कूड़े से आने वाली बदबू से लोगों का वहां से आना जाना दूभर हो रहा है.
वहां के स्थानीय निवासी नरेश कुमार गोदारा ने बताया की उपनगरी द्वारका के दादा देव ग्राउंड के पास एक कूड़ा घर बना हुआ है. लेकिन कोई भी वहां कूड़ा नहीं डालता है, क्योंकि लोग सारा कूड़ा रोड पर फेंकते है. जिसके कारण आधे से ज्यादा रोड पर कूड़ा फैला हुआ है.
नरेश का कहना है कि इस सड़क से कई लोगों का आना जाना होता है, और कूड़े से आने वाली बदबू के कारण लोग बीमार हो सकते है. सड़क की ऐसी हालत देखने के बाद भी एमसीडी न जाने कहां सो रही है.