नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो के सेक्टर बीटा 1 में नालों के खुले मैनहोल और जर्जर बिजली के तार अर्से से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं. इस वजह से हमेशा वहां कोई बड़ी दुर्घटनाओं होने की संभावना बनी रहती है. इसके मद्देनजर सेक्टर के लोगों ने एनपीसीएल और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की है, लेकिन अभी तक इस समस्या से सेक्टर के लोगों को निजात नहीं मिली है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 में जो नाला बना है. उसके कई जगह से मैनहोल खुले हुए हैं, जिनके कारण वहां पर हादसों की संभावना बनी हुई है. मैनहोल खुले होने के कारण छोटे बच्चों के मेन हॉल में गिरने का खतरा बना रहता है, जिसको लेकर सेक्टर के निवासियों ने कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मामले की शिकायत की है. उसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने अभी तक पूरे सेक्टर के नाले के मेनहोल को बंद नहीं किया है. ग्रेटर नोएडा के समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा 1 में बिजली के केबल जर्जर हालत में है. अक्सर इन तारों से स्पार्किंग होने के कारण धुआं निकलता रहता है. यह केबिल जमीन में भूमिगत न होकर खुले हुए हैं, जिससे लोगों के हादसे होने की संभावना ज्यादा बनी हुई है.
ये भी पढ़े: Maharashtra Politics: गर्वनर कोश्यारी ने पीएम मोदी से पदमुक्त होने की जताई इच्छा
हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा 1 में अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क के सामने वन विभाग के साथ में ड्रेन चेंबर के ऊपर केबिल और पैनल लगा है. यहां कई बार शार्ट सर्किट भी हो चुका है. साथ ही सी 372 के सामने बिजली घर है, वहां पर भी लगभग 10 से 12 जगह केबिल खुले में पड़े हैं. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ऐसें में मैनहोल व खुले बिजली के केबिल से दुर्घटनाओं को लेकर सेक्टर के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व एनपीसीएल से मामले की शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि खुले मैनहोल व जर्जर बिजली केबिलो को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा टल जाए.
ये भी पढ़े: परेड रिहर्सल के चलते कई मार्ग हुए बंद, जाम में फंसी दिल्ली