नई दिल्लीः गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन का व्यापक असर यहां पर दिख रहा है. आम दिनों में गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास लोगों की भीड़ जमा रहती है, क्योंकि पास में ओखला इंडस्ट्रियल एरिया है. जहां से हजारों लोग इसी मेट्रो स्टेशन से ओखला के ऑफिसों में काम करने के लिए पहुंचते हैं.
आसपास के रास्ते आनंदमई मार्ग और गुरु रविदास मार्ग पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. दरअसल लॉकडाउन के दौरान एसेंशियल सेवाओं को छूट दी गई है. उसी से जुड़े लोग लॉकडाउन के दौरान आते जाते नजर आ रहे हैं.