नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से प्रभावित लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इसमें कुछ भूख हड़ताल भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमारे घरों को तोड़ दिया गया, जिससे हमारे सर से छत छिन गई. अब हमें या तो कहीं रहने की जगह दी जाए या फिर घर दिया जाए. जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे.
लोगों ने आगे कहा कि हम यहां लंबे समय से रहते आ रहे हैं. हमने यहां जमीन लेते समय पैसे दिए थे और एक मेहनत-मजदूरी कर के पैसे जोड़कर घर बनाए थे. यहां रहने वाले सभी लोग गरीब हैं और हमारे घर तोड़े जाने के बाद हम बेघर हो गए हैं. हमें घर या फिर रहने की जगह मिले, इसी को लेकर हम भूख हड़ताल पर बैठे हैं. मांगे पूरी होने तक हम भूख हड़ताल जारी रखेंगे, चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए.
यह भी पढ़ें-तुगलकाबाद किले की करीब 96 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त
बता दें, दिल्ली के तुगलकाबाद किला परिधी क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती में 30 अप्रैल और 1 मई को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस दौरान एक हजार से अधिक घरों को तोड़ा गया था, जिसमें रहने वाले लोग अब बेघर हो गए हैं. ये कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई थी. लोगों का यह भी आरोप है कि यहां एक नहीं बल्कि पांच हजार से अधिक घरों को तोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें-Encroachment in Tughlakabad: लोग सामान को कबाड़ में बेचने को मजबूर