नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा है. सोमवार शाम 6:30 बजे से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो गई. हालांकि, यह कथा अपने समय से लगभग ढाई घंटे बाद शुरू हुई, जो शाम चार बजे शुरू होने वाली थी. देर से आने के कारण सभी श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इंतजार करते रहे.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 7 दिन की कथा का आयोजन कर रहे हैं. यह आयोजन 16 जुलाई तक किया जाएगा, जिसमें रोजाना शाम को 4 बजे से कथा सुनाई जाएगी. 12 जुलाई को भव्य दरबार लगेगा, जिसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की अर्जियां सुनेंगे.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और बिहार सहित अन्य कई राज्यों से लाखों की संख्या में भक्त यहां पर पहुंच रहे हैं. यहां पर कथा सुनने वाले श्रद्धालु रविवार से ही पहुंच रहे हैं और वह यहीं पर कई दिन तक रहकर कथा सुनेंगे. कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम लोग इसलिए ज्यादा दुखी हैं, क्योंकि हम अपनी तुलना पड़ोसी से करते हैं. अगर हमारा एक मकान है और पड़ोसी के दो मकान बन जाए तो हम परेशान हो जाते हैं. हम लगातार यही सोचते रहते हैं कि कैसे हम इन से आगे निकले, जबकि अगर हम अपने से नीचे वाले व्यक्ति से तुलना करें तो हम खुश रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा
आयोजकों में मतभेद: ग्रेटर नोएडा में आयोजित कथा को लेकर आयोजकों में भी मतभेद पैदा हो गया है. कथा का श्रेय लेने के लिए यहां आयोजक दो गुटों में बंट गए हैं. उनके जारी किए गए पास को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है. इस कथा का मुख्य आयोजक कौन हैं, इसको लेकर कई लोग अपने आपको आयोजक बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham Sarkar: ग्रेटर नोएडा में लगेगा बाबा का 'दिव्य दरबार', सीएम योगी होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल