नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तानी महिला और उसके प्रेमी सचिन को अदालत से जमानत मिल गई और दोनों रिहा भी हो गए. लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या पाक महिला को भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए ? ... जेल से बाहर आने के बाद रबूपुरा सचिन के घर पहुंची महिला ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. उसने सरकार से भारत की नागरिकता देने की गुहार लगाई है. महिला को भारत की नागरिकता मिल सकती है या नहीं, इस पर कानूनी जानकारी के लिए अधिवक्ताओं से बातचीत की. आइए जानते हैं कि इस पर वकीलों की राय क्या है?
जिला न्यायालय सूरजपुर में अधिवक्ता ब्रह्मदत्त गौड़ ने बताया की महिला को नागरिकता देने से पहले यह देखा जाएगा कि क्या उनकी शादी वैध है. यदि शादी वैध है और वह भारत की नागरिकता की मांग करती है तो सरकार मानवता या दया के आधार पर नागरिकता दे सकती है. पहले भी कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें पीड़ित अपने देश में वापस जाने से जान को खतरा बताकर सरकार से नागरिकता की मांग की थी. हालांकि इसपर अंतमि फैसला सरकार को ही लेना है.
अधिवक्ता धर्मेंद्र जैंत ने बताया कि यदि महिला ने भारतीय नागरिक सचिन से शादी की है और वह वैध है तो उसे नागरिकता देने में कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि पुलिस ने महिला पर अवैध रूप से भारत में आने का मामला दर्ज किया है, उसकी जांच अलग चलती रहेगी. लेकिन महिला अगर यहां की नागरिकता के लिए मांग करती है तो उसे यह दी जा सकती है. बच्चों के लिए उन्हें एडॉप्शन डील करानी पड़ेगी जिसके तहत बच्चों को उनके साथ रहने की परमिशन मिल जाएगी और आगे उन्हें भी नागरिकता मिल सकती है.
महिला ने अपनाया हिंदू धर्म: जेल से रिहा होने के बाद रबूपुरा पहुंची पाकिस्तानी महिला ने मीडिया से बताया कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है. वह सचिन से बहुत प्यार करती है और उसी के साथ ही हिंदुस्तान में रहना चाहती है. अब वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती, क्योंकि वहां उसकी जान को खतरा है. ऐसे में उसने सरकार से भारतीय नागरिकता देने की गुहार लगाई है. उसने कहा कि यहां का रहन-सहन और लोगों का प्यार बहुत अच्छा है. उन्होंने हिंदू धर्म को अपनाकर ही नेपाल में शादी की थी. मगर अब दुनिया को दिखाने के लिए यहां कोर्ट मैरिज करेगी.
मामले की जांच रहेगी जारी: पाकिस्तानी महिला और सचिन की जमानत करवाने वाले अधिवक्ता ने बताया कि दोनों ने नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है, जिसका प्रमाण भी उनके पास है. हालांकि महिला के भारत में अवैध रूप से आने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है जिसकी जांच चल रही है. इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसियां भी मामले में जांच कर रही है. आने वाले समय में अगर सुरक्षा एजेंसियों को कोई सुराग मिलता है जिससे यह पुष्टि हो कि महिला भारत की सुरक्षा में सेंध लगा सकती है तो उसपर अलग से कार्रवाई की जाएगी.
महिला का वीडियो हुआ वायरल: महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में महिला गदर फिल्म का गाना गा रही है. जानकारों ने बताया कि यह वीडियो काफी दिन पुरानी है. महिला जब सचिन से नेपाल में मिली थी. उसके बाद वह पाकिस्तान चली गई थी तभी पाकिस्तान जाने के बाद उसने यह वीडियो बनाई थी.
- ये भी पढ़ें: Pak Woman in Noida: पाकिस्तानी महिला और उसके प्रेमी सहित सभी को मिली जमानत, देश न छोड़ने को कहा गया
- ये भी पढ़ें: Pak Woman in Noida: 5वीं पास पाकिस्तानी महिला बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, कंप्यूटर में भी एक्सपर्ट...
- ये भी पढ़ें: Pak Woman in Greater Noida: बच्चों सहित बॉयफ्रेंड के पास नोएडा पहुंची पाकिस्तानी महिला को पुलिस ने किया ट्रेस, जासूसी की संभावना