नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के सीआर पार्क के स्वामी विवेकानंद मेला ग्राउंड में मोबाइल प्रदाता कंपनी एयरटेल की तरफ से मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है, जिसका विरोध स्थानीय निगम पार्षद और डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना के साथ ही स्थानीय आरडब्ल्यूए के सदस्य कर रहे हैं.
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं टावर
बता दें कि मोबाइल टावर से रेडिएशन निकलता है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक होता है. इसीलिए इसका विरोध लगातार हर किसी के द्वारा किया जा रहा है. हालांकि बड़ी बात यह है कि मोबाइल प्रदाता कंपनी ने एमसीडी से परमिशन ले लिया है और स्थानीय निगम पार्षद भी बीजेपी से हैं और लगातार यही दावे कर रहे हैं कि किसी भी सूरत में यहां पर मोबाइल टावर लगने नहीं दिया जाएगा.
कुछ काम ही बाकी है
फिलहाल एयरटेल के द्वारा मेला ग्राउंड में मोबाइल टॉवर के लिए नींव को भर लिया गया है और सिर्फ मोबाइल टावर लगाना ही बाकी है. एयरटेल के कर्मचारी स्थानीय पुलिस की मदद से टावर लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जब स्थानीय निगम पार्षद और स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो टावर लगाने वाले लोग वापस चले जाते हैं. वे लोग लगातार एमसीडी के ऑर्डर की कॉपी दिखाने लगते हैं और कहते हैं कि एमसीडी ने उन्हें टावर लगाने के आदेश दे दिए हैं.
साथ ही डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना का यही कहना है वह कल एमसीडी कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और उनसे इस बारे में बातचीत करेंगे और हर संभव कोशिश यही रहेगी कि इसका कोई बीच का रास्ता निकाला जाए क्योंकि सीआर पार्क इलाके में कैंसर से 5 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है.