नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, जिसको लेकर कई कदम सरकार के द्वारा उठाए जा रहे हैं. वही सोमवार शाम तुगलकाबाद किला के पास बदरपुर महरौली रोड के किनारे खुले में आग जलती हुई नजर आई और आग से धुआं निकलता हुआ भी नजर आया.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच तुगलकाबाद में खुले में जलती नजर आई आग - red light on gaadi off campaign
दिल्ली में बढ़टे प्रदूषण को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. दिल्ली सरकार लगातार पड़ोसी राज्यो को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. लेकिन दिल्ली में लगातार कूड़े में खुलेआम आग जलाई जा रही है. जिसके कारण प्रदूषण हो रहा है लेकिन प्रशासन लगातार मौन बना हुआ है.
![दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच तुगलकाबाद में खुले में जलती नजर आई आग Open fire burning in Tughlakabad, Delhi causes pollution](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9408167-thumbnail-3x2-mak.jpg?imwidth=3840)
दिल्ली के तुगलकाबाद में खुले में जलती आग बन रही प्रदूषण का कारण
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, जिसको लेकर कई कदम सरकार के द्वारा उठाए जा रहे हैं. वही सोमवार शाम तुगलकाबाद किला के पास बदरपुर महरौली रोड के किनारे खुले में आग जलती हुई नजर आई और आग से धुआं निकलता हुआ भी नजर आया.
दिल्ली के तुगलकाबाद में खुले में जलती आग बन रही प्रदूषण का कारण
दिल्ली के तुगलकाबाद में खुले में जलती आग बन रही प्रदूषण का कारण