ETV Bharat / state

ग्राउंड जीरो: राजधानी में थाली से प्याज 'गायब', दाम पहुंचे 100 के पार

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 1:59 PM IST

दिल्ली में एक बार फिर से प्याज के दामों में उछाल देखने को मिला है. राजधानी दिल्ली में प्याज 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

प्याज के दाम 100 के पार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्याज के दाम लोगों को रुला रहे हैं. दिल्ली में लगातार प्याज के दाम बढ़े हैं अब दिल्ली में प्याज 100 रुपये प्रति किलो को पार कर चुका है. प्याज के बढ़ते दाम की वजह से लोगों की किचन का जाएका बिगड़ गया है. प्याज के बढ़ते दामों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ओखला मंडी पहुंची, जहां दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की.

दिल्ली में प्याज के दाम 100 के पार

'नई प्याज आने से हुए रेट महंगे'
ओखला मंडी में दुकानदार ने बताया कि प्याज के दामों में एक बार फिर से उछाल आया है. उनका मानना है कि नई प्याज आने से दाम बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि थोक की बात करें तो प्याज 60 से 70 रुपये किलो बिका है. वहीं प्याज 80 से 100 रुपये किलोग्राम बिक रही है. हालांकि उनका मानना है कि आने वाले दिन में प्याज के दामों में कमी आ सकती है.

प्याज की बढ़ती दामों कीमतों को देखते हुए लोग रिटेल की दुकान से प्याज नहीं खरीद पा रहे हैं, वह ओखला मंडी में प्याज खरीदने जा रहे हैं. ऐसे में कुछ ग्राहकों ने बताया कि हम रिटेल की दुकान से प्याज खरीद रहे हैं. प्याज के बड़े दामों से उनकी जेब पर असर पड़ रहा है. पिछले 8 से 10 दिन से लेकर प्याज तक नहीं खा रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्याज के दाम लोगों को रुला रहे हैं. दिल्ली में लगातार प्याज के दाम बढ़े हैं अब दिल्ली में प्याज 100 रुपये प्रति किलो को पार कर चुका है. प्याज के बढ़ते दाम की वजह से लोगों की किचन का जाएका बिगड़ गया है. प्याज के बढ़ते दामों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ओखला मंडी पहुंची, जहां दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की.

दिल्ली में प्याज के दाम 100 के पार

'नई प्याज आने से हुए रेट महंगे'
ओखला मंडी में दुकानदार ने बताया कि प्याज के दामों में एक बार फिर से उछाल आया है. उनका मानना है कि नई प्याज आने से दाम बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि थोक की बात करें तो प्याज 60 से 70 रुपये किलो बिका है. वहीं प्याज 80 से 100 रुपये किलोग्राम बिक रही है. हालांकि उनका मानना है कि आने वाले दिन में प्याज के दामों में कमी आ सकती है.

प्याज की बढ़ती दामों कीमतों को देखते हुए लोग रिटेल की दुकान से प्याज नहीं खरीद पा रहे हैं, वह ओखला मंडी में प्याज खरीदने जा रहे हैं. ऐसे में कुछ ग्राहकों ने बताया कि हम रिटेल की दुकान से प्याज खरीद रहे हैं. प्याज के बड़े दामों से उनकी जेब पर असर पड़ रहा है. पिछले 8 से 10 दिन से लेकर प्याज तक नहीं खा रहे हैं.

Intro:प्याज के दाम ने बिगाड़ा किचन का जायका, 100 के पार प्याज के दाम


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्याज के दाम लोगों को रुला रहे हैं. आपको बता दें कि जहां प्याज पहले 60 से 70 रुपये पहुंची थी,तो वहीं एक बार फिर प्याज के दाम का आंकड़ा 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर चुका है. प्याज के बढ़ते दाम के चलते लोगों की किचन का जाएका बिगड़ गया है. प्याज के बढ़ते दामों को लेकर ईटीवी भारत ओखला मंडी पहुंचा, जहां पर दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की.


Body:नई प्याज आने के चलते हुए है रेट महंगे
ओखला मंडी में दुकानदार ने बताया कि प्याज के दामों में एक बार फिर से उछाला आया है.उनका मानना है कि पीछे से प्याज कम रही है और दूसरी और अब नई प्याज आने के चलते इसमें बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि थोक की बात करें तो प्याज 60 से 70रुपये किलो है. वही बाहर प्याज 80 से 100 रुपये किलोग्राम बिक रही है. हालांकि उनका मानना है कि आने वाले दिन में प्याज के दामों में कमी आ सकती है.

पिछले 8-10 दिन से नहीं खा रहा है प्याज
वहीं प्याज की बढ़ती दामों को देखते हुए जो लोग रिटेल की दुकान से प्याज नहीं खरीद कर पा रहे हैं, तो वह ओखला मंडी में प्याज खरीदने आ रहे हैं. ऐसे में कुछ ग्राहकों ने बताया कि हम रिटेल की दुकान से प्याज खरीद रहे हैं, तो वहां 80 से 100 रुपये किलोग्राम बिक रही है लेकिन उनका कहना है कि हमें मंडी में आकर ज्यादा मात्रा में प्याज लेनी पड़ती है. वही प्याज के बड़े दाम से उनकी जेब पर असर पड़ रहा है. और पिछले 8 से 10 दिन से लेकर प्याज तक नहीं खा रहे हैं.


Conclusion:देखने वाली बात होगी कि जिस तरीके से राजधानी दिल्ली में प्याज के दामों में एक बार फिर उछाल आया है,उससे आम जनता पर क्या असर पड़ता है और आने वाले दिनों में प्याज के दाम में कब कमी आती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.