ETV Bharat / state

करवा चौथ पर प्रेमिका रखे व्रत, इसलिए पिस्टल लेकर पहुंचा इकतरफा आशिक - करवा चौथ पर व्रत के लिए जबरदस्ती

बदरपुर एरिया में एक शख्स इकतरफा प्रेम में महिला के घर हथियार लेकर पहुंच गया. वह चाहता था कि प्रेमिका उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखे. अगर वह ऐसा नहीं करती तो इकतरफा आशिक उसको गोली मारने के बाद खुद को भी खत्म कर लेना चाहता था.

http://10.10.50.70//delhi/28-October-2021/del-sed-01-vis-dl10010_28102021220719_2810f_1635439039_271.jpg
http://10.10.50.70//delhi/28-October-2021/del-sed-01-vis-dl10010_28102021220719_2810f_1635439039_271.jpg
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर एरिया में एक शख्स इकतरफा प्रेम में महिला के घर हथियार लेकर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि आरोपी कई बार महिला के सामने संबंध बनाने के लिए प्रस्ताव रख चुका है, लेकिन महिला ने उसके प्रस्तावों को खारिज कर दिया था.

बदरपुर थाने में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो एक महिला के घर पिस्टल लेकर पहुंच गया था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है. जिले की DCP ईशा पांडे ने बताया कि आरोपी महिला से संबंध बनाना चाहता है, लेकिन महिला ने उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया. ऐसा आरोपी कई बार कर चुका था.

बताया जाता है कि आरोपी करवा चौथ के दिन महिला के घर पहुंचा. वह चाहता था कि महिला उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखे नहीं तो वह उसे मार डालेगा और खुद को भी गोली मार लेगा. आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- जानिए कौन है मुनमुन धमेचा, जिसे आर्यन के साथ NCB ने किया था अरेस्ट

पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ एक तरफा प्यार में था और वह चाहता था कि उसकी प्रेमिका भी उसे चाहे. इसीलिए वह उसे धमकाने के लिए हथियार लेकर गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर एरिया में एक शख्स इकतरफा प्रेम में महिला के घर हथियार लेकर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि आरोपी कई बार महिला के सामने संबंध बनाने के लिए प्रस्ताव रख चुका है, लेकिन महिला ने उसके प्रस्तावों को खारिज कर दिया था.

बदरपुर थाने में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो एक महिला के घर पिस्टल लेकर पहुंच गया था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है. जिले की DCP ईशा पांडे ने बताया कि आरोपी महिला से संबंध बनाना चाहता है, लेकिन महिला ने उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया. ऐसा आरोपी कई बार कर चुका था.

बताया जाता है कि आरोपी करवा चौथ के दिन महिला के घर पहुंचा. वह चाहता था कि महिला उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखे नहीं तो वह उसे मार डालेगा और खुद को भी गोली मार लेगा. आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- जानिए कौन है मुनमुन धमेचा, जिसे आर्यन के साथ NCB ने किया था अरेस्ट

पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ एक तरफा प्यार में था और वह चाहता था कि उसकी प्रेमिका भी उसे चाहे. इसीलिए वह उसे धमकाने के लिए हथियार लेकर गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.