ETV Bharat / state

कार का शीशा तोड़कर एक लाख की चोरी, महिला बोली- पुलिस नहीं कर रही जांच - dekhi ncr news

दिल्ली में एक महिला के कार से उनके जरूरी डाक्यूमेंट्स और एक लाख कैश चोरी हो गए हैं. चोर ने उनकी कार का शीशा तोड़कर चोरी की है. इस मामले में महिला का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इसकी जांच नहीं कर रही है.

d
d
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 11:25 AM IST

महिला की कार का शीशा तोड़कर एक लाख की चोरी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र इलाके से विधवा महिला के कार का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात सामने आई है. (cash was stolen from the car of a lady in Delhi) पीड़ित महिला का कहना है कि वारदात के दो-तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

पीड़ित महिला भारती अरोड़ा ने बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे गोविंदपुरी थाना क्षेत्र इलाके से वो अपनी कार से जा रहीं थीं. रास्ते में किसी काम के लिए वो मेन रोड पर गाड़ी से बाहर गईं और जब आईं तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है. उनके कार में रखा ब्लैक कलर का बैग, जिसमें उनके जरूरी दस्तावेज मौजूद थे वह गायब थे. साथ ही करीब एक लाख कैश भी गायब थे. भारती अरोड़ा विधवा हैं और उनकी एक हार्डवेयर की दूकान है.

उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने एक भी कैमरे का सीसीटीवी फुटेज नहीं चेक किया. जबकि जहां वारदात हुई है वह मेन सड़क है. वहां की सीसीटीवी चेक होगी तो जरूर कुछ सुराग मिलेगा. वहीं उन्होंने बताया कि चोरी हुई डॉक्यूमेंट के बारे में कुछ लोगों ने उन्हें कॉल किया और उनके डाक्यूमेंट्स को नाली में पड़ा बताया. इस पूरे मामले में पुलिस उनकी सहायता नहीं कर रही है. उन्होंने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि पुलिस इसकी जांच करे और उनके सामान को ढूंढ कर उन्हें दिलाए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में तीन दिनों के अंदर एक ही घर में हुई दूसरी बार चोरी

वहीं इस पूरे मामले में दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और उनके मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महिला की कार का शीशा तोड़कर एक लाख की चोरी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र इलाके से विधवा महिला के कार का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात सामने आई है. (cash was stolen from the car of a lady in Delhi) पीड़ित महिला का कहना है कि वारदात के दो-तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

पीड़ित महिला भारती अरोड़ा ने बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे गोविंदपुरी थाना क्षेत्र इलाके से वो अपनी कार से जा रहीं थीं. रास्ते में किसी काम के लिए वो मेन रोड पर गाड़ी से बाहर गईं और जब आईं तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है. उनके कार में रखा ब्लैक कलर का बैग, जिसमें उनके जरूरी दस्तावेज मौजूद थे वह गायब थे. साथ ही करीब एक लाख कैश भी गायब थे. भारती अरोड़ा विधवा हैं और उनकी एक हार्डवेयर की दूकान है.

उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने एक भी कैमरे का सीसीटीवी फुटेज नहीं चेक किया. जबकि जहां वारदात हुई है वह मेन सड़क है. वहां की सीसीटीवी चेक होगी तो जरूर कुछ सुराग मिलेगा. वहीं उन्होंने बताया कि चोरी हुई डॉक्यूमेंट के बारे में कुछ लोगों ने उन्हें कॉल किया और उनके डाक्यूमेंट्स को नाली में पड़ा बताया. इस पूरे मामले में पुलिस उनकी सहायता नहीं कर रही है. उन्होंने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि पुलिस इसकी जांच करे और उनके सामान को ढूंढ कर उन्हें दिलाए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में तीन दिनों के अंदर एक ही घर में हुई दूसरी बार चोरी

वहीं इस पूरे मामले में दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और उनके मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.