नई दिल्लीः दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर पर बुधवार को एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया. बता दें कि दिल्ली के प्रसिद्ध फ्लाईओवरों में से एक आश्रम फ्लाईओवर को निर्माण कार्य की वजह से यातायात के लिए बंद किया गया है, जिसके बाद इसका असर दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को यहां पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई और लोग जाम में फंसते नजर आए.
दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क पर बुधवार को सरिता विहार से लेकर कालिंदी कुंज बॉर्डर तक लंबा जाम दिखा और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. दक्षिणी दिल्ली को नोएडा से मुख्य रूप से दो सड़क जोड़ती हैं. एक डीएनडी और दूसरा कालिंदी कुंज. लेकिन निर्माण कार्य की वजह से आश्रम फ्लाईओवर बंद है, जिसके चलते कालिंदी कुंज बॉर्डर पर गाड़ियों का दबाव अधिक है और लोग जाम से बचने के लिए कालिंदी कुंज होकर नोएडा की तरफ यात्रा कर रहे हैं. यहां पर लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
ये भी पढ़ेंः Ind vs NZ 1st ODI : रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया
बता दें, आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर को यातायात के लिए बंद किया गया है और मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर के अगले हिस्से को तोड़ कर नया बनाया जा रहा है. इस कारण आश्रम फ्लाईओवर को 45 दिनों के लिए बंद किया गया है, जिसका दो हफ्ता बीत चुका है. आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अपने तय समय सीमा से काफी देर से शुरू हुआ है लेकिन अब इसके निर्माण की गति में तेजी आई है. अनुमान है कि फरवरी में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और फिर इसे लोगों को यातायात के लिए खोला जाएगा.