नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार इलाके में एक मंदिर से सम्मान पूर्वक मूर्ति को विस्थापित करने का आदेश दिया. इस आदेश का पालन करने हेतु जब पुलिस टीम पहुंची तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. लोगों का कहना है कि यह एक पवित्र स्थल है, यहां हमलोग हर दिन पूजा-प्रार्थना करते हैं. ऐसे में अदालत ऐसा आदेश कैसे जारी कर सकता है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और फिर कोर्ट के आदेश के तहत कार्रवाई की गई.
दरअसल, दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक मंदिर था उसको लेकर प्रशासन के द्वारा आदलत के आदेश का हवाला देकर मंदिर से मूर्तियों को विस्थापित किया गया. इस दौरान पुलिस अधिकारी लोगों को समझाते नजर आए कि पुलिस एसडीएम या प्रशासन के तरफ से यह नहीं किया जा रहा है, बल्कि कोर्ट का आदेश है कि इस मंदिर में स्थापित मूर्तियों को सह सम्मान दूसरे मंदिर में स्थापित कर दिया जाए. अदालत के उसी आदेश को हम लोग लागू करवा रहे हैं, इसीलिए आप लोग सरकारी काम में बाधा ना पहुंचाएं. वहीं इस कार्रवाई को लेकर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया.
ये भी पढ़े: IAF aircraft departs for Syria: वायु सेना का हरक्यूलिस विमान दवाओं, राहत सामग्रियों के साथ सीरिया रवाना
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विरोध कर रहे कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी विरोध देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि राजनीति के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. यह जगह क्षेत्र का सबसे पवित्र स्थल है और यहां पर लंबे समय से लोग पूजा पाठ करते आ रहे हैं, लेकिन हमारी एक बात नहीं सुनी गई और पुलिस बल तैनात कर यहां से मंदिर में रखी मूर्तियों को हटाया गया है. हम इसका विरोध करते हैं मेरी मांग है कि यहां पर पुनः मूर्ति स्थापित की जाए.
ये भी पढ़े: Daily Rashifal 8 February : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी खोलना चाहता है मलेशियाई शिक्षण संस्थान