नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. इसी क्रम में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी दिल्ली में अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब चुनावी प्रचार प्रसार में लग गई है.
इसी क्रम में शुक्रवार को ओखला विधानसभा के मदनपुर खादर में दिल्ली के सीएम की चुनावी सभा आयोजित की गई. सभा में ओखला के AAP विधायक और ईस्ट दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशीमौजूद रही.
CM केजरीवाल का बयान
CM केजरीवाल ने अपने संबोधन में दिल्ली के पूर्ण राज्य के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ा जा रहा है. उन्होंने दिल्ली के पूर्ण राज्य बन जाने के बाद जनता को मिलने वाले सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया.
पूर्ण राज्य के मुद्दे पर चुनाव
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पूर्ण राज्य हो जाएगी तो हम दिल्ली के हर वोटर को अगले 10 सालों में एक घर बना कर देंगे. साथ ही हम कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनाएंगे. दिल्ली से 12वीं पास करने वाले हर उस बच्चे को एडमिशन मिलेगा जो 60 परसेंट मार्क्स लाएगा.
'हम पुलिस को ठीक कर देंगे'
CM केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सुरक्षा का मुद्दा अहम है. जब हमें पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा तो हम दिल्ली की कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे. तब किसी भी मां-बहन को कोई गुंडा छेड़ेगा तो पुलिस उसको ठीक करेगी नहीं तो हम पुलिस को ठीक कर देंगे.
भाजपा पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी CM केजरीवाल ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 4 साल में भाजपा ने कुछ नहीं किया बल्कि देश का बेड़ा गर्क कर दिया. लोगों का भाई चारा खत्म कर आपस में लड़ाने का काम किया.