नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर में स्थित एनटीपीसी (National Thermal Power Corporation) के प्लांट को बंद हुए करीब 3 साल बीत गए हैं. जिसके बाद से एनटीपीसी के जमीन खाली पड़ी है. जिसे में जनहित में इस्तेमाल करने की मांग उठ रही है, जिसे लेकर यहां बीते दिनों लोगों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया.
बता दें कि 2018 में प्रदूषण के चलते बदरपुर एनटीपीसी (National Thermal Power Corporation) के प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया गया और तब से प्लांट बंद है. इसके लिए एक्वायर की गई जमीन अब खाली पड़ी है जिसके जनहित में इस्तेमाल की मांग उठ रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल भी पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर रहेगी रोक
दिल्ली के बदरपुर में स्थित है एनटीपीसी के प्लांट क्षेत्र में पहले हमेशा लोगों की आवाजाही रहती थी लेकिन 2018 में प्लांट के बंद होने के बाद से यहां चहल-पहल कम हो गई है. 2018 में दिल्ली में प्रदूषण संकट के मद्देनजर इस प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया गया, तब से प्लांट बंद है और तब से यहां पर सन्नाटा रहता है. इसके लिए एक्वायर की गई जमीन अब खाली पड़ी है. हालांकि एनटीपीसी के ही एक बड़े भू-भाग पर देश का सबसे बड़ा इको पार्क बनाया जा रहा है. वहीं एनटीपीसी की खाली पड़ी जमीनों पर अब स्थानीय लोग जनहित की चीजें बनाने की भी मांग कर रहे हैं. इसको लेकर बीते दिनों प्रदर्शन देखने को मिला था.