नई दिल्ली/नोएडा: दादरी पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठगों के कब्जे से ठगी के पैसों से खरीदी गई दो सोने की अंगूठी, 18500 नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इन लोगों ने कन्नौज जा रहे दो युवकों से ठगी की घटना को अंजाम दिया था.
दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि 30 नवंबर को दो लड़के कन्नौज जाने के लिए दादरी बस स्टैंड पर खड़े थे, तभी मोटरसाइकिल से दो युवक आए और उनसे पूछने लगे कि कहां जाना हैं. जब उन्होंने बता दिया कि उन्हें कन्नौज जाना है तो उन्होंने बोला कि हमारी गाड़ी भी कन्नौज जा रही है तुम हमारे साथ चलो लेकिन उसके लिए तुम्हें वेरिफिकेशन करानी होगी, क्योंकि हम बैंक के पैसे लेकर जा रहे हैं. वेरिफिकेशन के बहाने ठगों ने दोनों युवकों से फोन और एटीएम कार्ड ले लिया और वहां से चले गए. उसके बाद एटीएम से पैसे निकाल लिए और फोन पे से पैसे ट्रांसफर कर 66,500 की दो सोने की अंगूठी खरीद ली. इस दौरान इन लोगों ने करीब 90 हजार रुपये निकाले. जब आरोपी काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो दोनों लोगों ने खुद को ठगा महसूस किया और उन्होंने इसकी शिकायत दादरी पुलिस से की.
पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने बैंक की डिटेल निकाली तब जाकर इस मामले में पता चला कि उन लोगों ने दादरी के एक सुनार के यहां से अंगूठी खरीदी है. पुलिस ने वहां सीसीटीवी कैमरे को चेक किया और फिर उसके बाद मुखबिर की सूचना पर दादरी टी पॉइंट से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों के नाम जावेद हैं. एक आरोपी दादरी के नई आबादी का रहने वाला है तो दूसरा मोहम्मद खानी मोहल्ले का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: नोएडाः नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से सोने की दो अंगूठी, 18500 रुपये नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि यह दोनों ही बड़ी शातिर ठग हैं, जो लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे. इन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप