ETV Bharat / state

हत्या के प्रयास के मामले में दोषी को नोएडा जिला न्यायालय ने 10 साल कारावास की सुनाई सजा - 20 हजार का जुर्माना

नोएडा में हत्या के प्रयास के मामले में दोषी को जिला न्यायालय ने 10 साल कारावास की सजा सुनाई है और 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

Noida District Court sentenced
Noida District Court sentenced
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मकान का किराया मांगने पर सीने में गोली मारने के आरोपी को दोषी मानते हुए जिला न्यायालय ने 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही जिला न्यायालय ने दोषी पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि जमा न करने पर 3 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. नोएडा के थाना फेज 3 में 2016 के मामले में सुनवाई करते हुए अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश राजेश कुमार मिश्रा ने आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुनाई.

सहायक शासकीय अधिवक्ता रतन सिंह भाटी ने बताया कि नोएडा के थाना फेज 3 के सेक्टर 63 स्थित वाजिदपुर गांव में आरोपी राजीव किराए के मकान में रहता था. राजीव मूल रूप से एटा का रहने वाला था. 27 जून 2016 को राजीव से किराया मांगने मकान मालिक संजय उसके कमरे पर गया, जहां पर उसने पिछले 10 महीने का बकाया किराया मांगा. इसी बात को लेकर राजीव ने तमंचे से संजय के सीने में गोली मार कर मौके से फरार हो गया. गंभीर हालत में संजय को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया. संजय के पिता वेद प्रकाश ने थाना फेस-3 पुलिस को मामले की शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घायल संजय कई सप्ताह तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद ठीक होकर अपने घर पहुंच गया.

थाना फेस-3 पुलिस ने 307 में मामला दर्ज किया और उसकी चार सीट जिला न्यायालय में पेश की. अदालत में इस मामले में 7 गवाह पेश किए गए सालों तक चली सुनवाई के बाद सभी गवाहों के बयान और दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की जिरह के बाद अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश राजेश कुमार मिश्रा ने राजीव को दोषी मानते हुए 10 साल कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही 20 हजार का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि जमा न करने पर 3 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी, वहीं जेल में बिताई गई अवधि इस सजा में समायोजित की जाएगी.

जमानत पर जेल से बाहर था दोषी राजीव: थाना फेस-3 पुलिस ने हत्या की साजिश के मामले में आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. राजीव को कुछ समय के बाद जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया. अदालत ने आरोपी राजीव को दोषी मानते हुए 10 साल कारावास की सजा सुनाई है पुलिस ने राजीव को जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बंगाल से चल रहा था ठगी का खेल, फ्लाइट कैंसिलेशन के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मकान का किराया मांगने पर सीने में गोली मारने के आरोपी को दोषी मानते हुए जिला न्यायालय ने 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही जिला न्यायालय ने दोषी पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि जमा न करने पर 3 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. नोएडा के थाना फेज 3 में 2016 के मामले में सुनवाई करते हुए अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश राजेश कुमार मिश्रा ने आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुनाई.

सहायक शासकीय अधिवक्ता रतन सिंह भाटी ने बताया कि नोएडा के थाना फेज 3 के सेक्टर 63 स्थित वाजिदपुर गांव में आरोपी राजीव किराए के मकान में रहता था. राजीव मूल रूप से एटा का रहने वाला था. 27 जून 2016 को राजीव से किराया मांगने मकान मालिक संजय उसके कमरे पर गया, जहां पर उसने पिछले 10 महीने का बकाया किराया मांगा. इसी बात को लेकर राजीव ने तमंचे से संजय के सीने में गोली मार कर मौके से फरार हो गया. गंभीर हालत में संजय को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया. संजय के पिता वेद प्रकाश ने थाना फेस-3 पुलिस को मामले की शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घायल संजय कई सप्ताह तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद ठीक होकर अपने घर पहुंच गया.

थाना फेस-3 पुलिस ने 307 में मामला दर्ज किया और उसकी चार सीट जिला न्यायालय में पेश की. अदालत में इस मामले में 7 गवाह पेश किए गए सालों तक चली सुनवाई के बाद सभी गवाहों के बयान और दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की जिरह के बाद अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश राजेश कुमार मिश्रा ने राजीव को दोषी मानते हुए 10 साल कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही 20 हजार का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि जमा न करने पर 3 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी, वहीं जेल में बिताई गई अवधि इस सजा में समायोजित की जाएगी.

जमानत पर जेल से बाहर था दोषी राजीव: थाना फेस-3 पुलिस ने हत्या की साजिश के मामले में आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. राजीव को कुछ समय के बाद जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया. अदालत ने आरोपी राजीव को दोषी मानते हुए 10 साल कारावास की सजा सुनाई है पुलिस ने राजीव को जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बंगाल से चल रहा था ठगी का खेल, फ्लाइट कैंसिलेशन के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.