नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने एक महिला को शराब ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला की पहचान नगीना बेगम के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से 11 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है.
नौकरी गई तो शुरू की ड्रग्स तस्करी
पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि लोधी रोड फ्लाईओवर पर एक महिला ड्रग्स बेचने के लिए आने वाली है. पुलिस ने सूचना को पुख्ता किया और फिर रविवार देर रात टीम तैनात कर दी. देर रात महिला नगीना बेगम ड्रग्स के साथ वहां पहुंची.
पुलिस ने उसे रोक तलाशी ली, तो 11 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया. नगीना बेगम परिवार के साथ हजरत निजामुद्दीन इलाके में रहती है. महिला लाजपत नगर स्थित घरों में बतौर घरेलू साहयिका का काम करती थी, लेकिन लॉकडाउन के वजह से नौकरी छूट गई. जिसके चलते उसकी घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई.
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उसकी नौकरी चली गई. जिसके बाद वो जल्द पैसा कमाने के वजह से ड्रग्स सप्लाई करनी शुरू की. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.