नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आकाश के रूप में की गई है. जो मदनगीर का रहने वाला बताया जा रहा है.
नशे की लत पूरी करने के लिए करता था चोरी
बाद में उसकी पहचान आकाश के रूप में की गई. वो मदनगीर में रहता है और मूलतः तमिलनाडु का रहने वाला बताया जा रहा है. साथ ही आरोपी के पास से नारकोटिक स्क्वायड की टीम ने चोरी किए हुए 6 मोबाइल फोन और एक स्कूटी को बरामद कर लिया है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वो चोरी घटनाओं को अंजाम दिया करता था.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी आकाश को गिरफ्तार करते हुए दिल्ली पुलिस ने 4 मामलों को भी सुलझा लिया है. आरोपी आकाश से लगातार पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकता है.