नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी इलाके में शनिवार को जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुक्का बार में गोली चलने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई थी. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने डेड बॉडी को रखकर प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से गोविंदपुरी इलाके की सड़क घंटों बाधित रही. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन खत्म कराया.
यह भी पढ़ें-Kisan Mahapanchayat: किसानों का ऐलान-11 मई तक बेटियों को न्याय नहीं मिला तो 16 मई को होगा चक्का जाम
बेटे की मौत से दुखी कुणाल की मां ने बताया कि मेरा मेरे बेटे और मेरे पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी. मेरा बेटा सीधा था. वह हमेशा घर पर रहता था. कल अपने दोस्त के जन्मदिन में गया था और हमें पता चला कि किसी ने उसे गोली मार दिया है. हमें इंसाफ चाहिए. इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आसपास के लोगों ने बताया कि कुणाल अच्छा लड़का था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हमें इंसाफ चाहिए. दोषियों को फांसी होनी चाहिए.
जानकारी के अनुसार कुणाल अपने घर के पास ही रहने वाले एक युवक लकी के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए गोविंदपुरी एक्सटेंशन स्थित हुक्का बार में गया था. उसके साथ 6-7 लड़के और भी थे. सब मिलकर जब लकी का जन्मदिन मना रहे थे तभी दूसरे लड़कों के ग्रुप ने इन पर हमला कर दिया. फायरिंग में कुणाल की मौत हो गई जबकि दो अन्य लड़के घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.