ETV Bharat / state

दिल्ली में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस ने नाबालिक सहित दो को पकड़ा - दिल्ली पुलिस

Delhi Crime: दिल्ली के जैतपुर इलाके में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में नाबालिक सहित दो आरोपियों को पकड़ा है.

दिल्ली में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या
दिल्ली में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 9:02 PM IST

दिल्ली में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के जैतपुर इलाके में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लूट की वजह से बदमाशों ने हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, मृतक शकुंतला देवी जैतपुर थाना क्षेत्र के सौरभ विहार इलाके में रहती थी. इसी दौरान लूट के इरादे से उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने आरोपियों से लूट का ज्वेलरी बरामद कर लिया है. पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है.

दरअसल, पुलिस दिल्ली में अक्सर सुरक्षा व्यवस्था के कई दावे करती है. विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षा के लिए कई कदम उठाने का दावा करती है. लेकिन इस तरीके से बुजुर्ग महिला की हत्या पुलिस के सुरक्षा इंतजाम पर सवाल खड़े करती है. मृतिका के बेटे सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी माँ दूसरे घर पर अकेले रहती थी. मंगलवार सुबह जब उनको चाय देने गया तो उनका कमरा बंद था. लेकिन पीछे का दरवाजा खुला हुआ था.

उधर से जाकर देखा तो वो अचेत पड़ी थी और उनकी मौत हो गई थी. कमरे में लूटपाट किया गया था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. आसपास के सीसीटीवी खंगाला गया और लोकल इंटेलिजेंस के मदद से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने इस घटना में संलिप्ता कबूल ली है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय मयंक के रूप में हुई है, जो बुजुर्ग के घर पहले किराएदार रह चुका है. वहीं दूसरा आरोपी नाबालिक है.

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग महिला का स्वभाव बहुत ही अच्छा था. सुबह पता चला की लूट की वजह से उनकी हत्या की गई है. सुबह यहां पर पुलिस आई थी. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

दिल्ली में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के जैतपुर इलाके में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लूट की वजह से बदमाशों ने हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, मृतक शकुंतला देवी जैतपुर थाना क्षेत्र के सौरभ विहार इलाके में रहती थी. इसी दौरान लूट के इरादे से उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने आरोपियों से लूट का ज्वेलरी बरामद कर लिया है. पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है.

दरअसल, पुलिस दिल्ली में अक्सर सुरक्षा व्यवस्था के कई दावे करती है. विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षा के लिए कई कदम उठाने का दावा करती है. लेकिन इस तरीके से बुजुर्ग महिला की हत्या पुलिस के सुरक्षा इंतजाम पर सवाल खड़े करती है. मृतिका के बेटे सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी माँ दूसरे घर पर अकेले रहती थी. मंगलवार सुबह जब उनको चाय देने गया तो उनका कमरा बंद था. लेकिन पीछे का दरवाजा खुला हुआ था.

उधर से जाकर देखा तो वो अचेत पड़ी थी और उनकी मौत हो गई थी. कमरे में लूटपाट किया गया था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. आसपास के सीसीटीवी खंगाला गया और लोकल इंटेलिजेंस के मदद से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने इस घटना में संलिप्ता कबूल ली है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय मयंक के रूप में हुई है, जो बुजुर्ग के घर पहले किराएदार रह चुका है. वहीं दूसरा आरोपी नाबालिक है.

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग महिला का स्वभाव बहुत ही अच्छा था. सुबह पता चला की लूट की वजह से उनकी हत्या की गई है. सुबह यहां पर पुलिस आई थी. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.