नई दिल्ली: आज यानी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर शिलान्यास हो रहा है और यह शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जा रहा है. इस अवसर को बीजेपी बड़े उत्सव की तरह मना रही है और इसके लिए तैयार है.
इस खास अवसर को दीपोत्सव की तरह बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मना रहे हैं. इस कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के घर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के सरकारी आवास 48 लोधी एस्टेट को शिलान्यास के पहले ही खूबसूरत तरीके से लाइटों से सजाया गया है. दरअसल, राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को बीजेपी उत्सव की तरह मना रही है.
बीजेपी के नेताओं का कहना हैं कि 500 सालों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम का मंदिर बनने जा रहा है और इसी से लोगों में उल्लास है और लोग इसको उत्सव की तरह मना रहे हैं.
कई इलाकों से सीधा प्रसारण
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से किया जा रहा है. इसी को लेकर बीजेपी दिल्ली में जगह-जगह उत्सव कर रही है और शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीजेपी के द्वारा दिल्ली के कई इलाकों में किया जाना है.