नई दिल्ली : नवरात्रि को लेकर माता मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ नजर आ रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर कालका माता के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. कालका माता का भी अलग-अलग खूबसूरत फूलों से श्रृंगार हुआ है. पौराणिक मान्यता है कि माता ने रक्त बीज नामक दानव का नाश करने के लिए अपने मुख का विस्तार किया था. माता का यही विस्तारित रूप कालकाजी मंदिर में स्थापित है, जिसमें करोड़ों लोगों की आस्था है. यहां सालों भर भक्तों का ताता लगा रहता है.
बीते 9 दिनों में नवरात्रों के दौरान कालकाजी मंदिर में प्रत्येक दिन भक्तों का तांता लगा रहा है. भक्तों ने लाखों की संख्या में माता के दर्शन किए और यह सिलसिला नवरात्र के नौवे दिन भी जारी है. बता दें कि आज नवरात्र का 9वां दिन है. इस दिन जगत जननी मां जगदंबा के 9वें रूप माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना होती है.
कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि यूं तो पूरे साल प्रतिदिन माता के दरबार में भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहता है, लेकिन नवरात्रों के दौरान मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. यहां प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. भक्तों की संख्या के देखते हुए व्यापक तैयारी कालकाजी मंदिर में की गई है. इस बनाई हुई व्यवस्था के तहत भक्त आ रहे हैं और मां कालका के दर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :नवरात्र के अंतिम दिन दिल्ली के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, जाने क्या है अंतिम दिन की पूजा
ये भी पढ़ें : राम मंदिर के उद्घाटन के दिन, देश के सात लाख मंदिरों में जलेंगे दीये