नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आतंकवादी हमले के इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट दिखाई दे रही है. दिल्ली पुलिस सुरक्षा इंतजामों के लिए कई प्रकार की तैयारियां करती हुई नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस टीम द्वारा नेहरू प्लेस मार्केट में ब्लास्ट का मॉक ड्रिल का किया गया. इस दौरान नेहरू प्लेस मार्केट में ब्लास्ट की सूचना कालकाजी थाने को दी गई.
सूचना मिलने के बाद एसीपी गोविंद शर्मा और एसएचओ संदीप घई स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिसकर्मियों के द्वारा सिचुएशन को कंट्रोल किया गया. इस दौरान पूरे इलाके को पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी की गई. घायल लोगों को जिप्सी के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया.
साथ ही लोगों को लगातार अनाउंसमेंट कर पैनिक नहीं होने के लिए कहा गया. इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर टीम, पीसीआर वैन कैट एम्बुलेंस, बम डिस्पोजल स्क्वायड, फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम सहित और भी एजेंसियां मौके पर पहुंची.