नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिला (South East Delhi) के जामिया नगर थाने की पुलिस टीम (Jamia Nagar Police Team) ने स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद चांद के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र के जोगाबाई एक्सटेंशन का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- स्पेशल ड्राइव चला पुलिस ने किया 13 आरोपियों को गिरफ्तार, 42 मोबाइल फोन बरामद
दक्षिण पूर्वी जिला के डीसीपी आरपी मीणा (South East Delhi DCP RP Meena) ने बताया कि जोगाबाई एक्सटेंशन, जामिया नगर से एक मोबाइल फोन छीनने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. जामिया नगर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच शिकायतकर्ता से मिले, जिसमें उन्होंने बताया कि वह आवश्यक वस्तुओं को लाने के लिए बाजार जा रहा था. जब वह जोगाबाई के पास पहुंचे तो पीछे से दो लड़के आए और उनका मोबाइल फोन छीन कर स्कूटी से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- छावला थानाः लापता लड़की को पुलिस ने किया बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने जामिया नगर थाने के एसएचओ सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई लियाकत अली कॉन्स्टेबल दिलीप को शामिल किया गया. जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का विश्लेषण किया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान की उसे जामिया नगर मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई इनमें तत्काल उस स्थान पर छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी मोहम्मद चांद ने बताया कि उसके पास आजीविका चलाने के लिए कोई काम नहीं था, इसलिए जल्दी पैसा कमाने के लिए उसने झपट मारी और छोटे-मोटे अपराध करना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.