ETV Bharat / state

कूड़ा निस्तारण केंद्र को निरस्त करने व गांवों के विकास के लिए हुई जनजागरण सभा

1 जनवरी 2023 को होने वाली विशाल महापंचायत को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत बील अकबरपुर गांव में सभा का आयोजन किया गया.

d
d
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 6:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दादरी नगरपालिका ने चिटहैरा से नई बस्ती फूलपुर आदि गांवों के मार्ग पर बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र के प्रस्ताव को निरस्त कराए जाने व दादरी क्षेत्र के गांवों का विकास किये जाने की मांग को लेकर गावों में जनजागरण अभियान चल रहा है. 1 जनवरी 2023 को चिटहैरा-नई बस्ती मार्ग पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को बील अकबरपुर में सभा का आयोजन किया, जिसमें गांव की कमेटी का गठन किया गया.

किसान नेता सुरेंद्र सिंह भाटी उर्फ सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि किसान अधिकार, युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर सभी गांवों की समस्याओं का समाधान कराए जाने की रणनीति तैयार की जा रही है. गुर्जर सम्राट मिहिर भोज विद्या सभा के अध्यक्ष राधा चरण भाटी की उपस्थिति में शुक्रवार को बील अकबरपुर में लोगों को जागरूक करने के लिए सभा की गई. सभा में 1 जनवरी 2023 को होने वाली महापंचायत में विभिन्न किसान संगठनों को आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

10 दिसंबर को दादरी के मिलक खटाना गांव में जनजागरण सभा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद दादरी क्षेत्र के दर्जनों और गांवों में सभाएं कर कमेटियों का गठन किया जाएगा. बील अकबरपुर निवासी विजयपाल भाटी की अध्यक्षता में हुई इस सभा में बील अकबरपुर, नई बस्ती, चिटहैरा, फूलपुर, आनंदपुर, आदि गांवों के साथ साथ कैमराला भोगपुर, रामगढ़, दतावली, बोडाकी, पल्ला आदि गांवों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने पीटा, वीडियो

गौतमबुद्ध नगर में होने वाले निकाय चुनाव की आरक्षण सूची पर विवाद हो गया है. बिलासपुर और दनकौर नगर पंचायत के चेयरमैन पद को आरक्षित करने के फैसले को लोगों ने कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है. बिलासपुर और दनकौर नगर पंचायत चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर करीब 32 लोगों ने कोर्ट में रिट याचिका दायर करने का फैसला किया है.

इनका कहना है कि दोनों जगह चेयरमैन पद को गलत तरीके से आरक्षित किया गया है. इससे पिछले कई महीनों से चुनाव की तैयारी कर रहे लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया है. आरक्षण सूची जारी होने के बाद अन्य वर्ग के प्रत्याशियों में काफी रोष है. कुछ प्रत्याशियों ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: दादरी नगरपालिका ने चिटहैरा से नई बस्ती फूलपुर आदि गांवों के मार्ग पर बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र के प्रस्ताव को निरस्त कराए जाने व दादरी क्षेत्र के गांवों का विकास किये जाने की मांग को लेकर गावों में जनजागरण अभियान चल रहा है. 1 जनवरी 2023 को चिटहैरा-नई बस्ती मार्ग पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को बील अकबरपुर में सभा का आयोजन किया, जिसमें गांव की कमेटी का गठन किया गया.

किसान नेता सुरेंद्र सिंह भाटी उर्फ सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि किसान अधिकार, युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर सभी गांवों की समस्याओं का समाधान कराए जाने की रणनीति तैयार की जा रही है. गुर्जर सम्राट मिहिर भोज विद्या सभा के अध्यक्ष राधा चरण भाटी की उपस्थिति में शुक्रवार को बील अकबरपुर में लोगों को जागरूक करने के लिए सभा की गई. सभा में 1 जनवरी 2023 को होने वाली महापंचायत में विभिन्न किसान संगठनों को आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

10 दिसंबर को दादरी के मिलक खटाना गांव में जनजागरण सभा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद दादरी क्षेत्र के दर्जनों और गांवों में सभाएं कर कमेटियों का गठन किया जाएगा. बील अकबरपुर निवासी विजयपाल भाटी की अध्यक्षता में हुई इस सभा में बील अकबरपुर, नई बस्ती, चिटहैरा, फूलपुर, आनंदपुर, आदि गांवों के साथ साथ कैमराला भोगपुर, रामगढ़, दतावली, बोडाकी, पल्ला आदि गांवों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने पीटा, वीडियो

गौतमबुद्ध नगर में होने वाले निकाय चुनाव की आरक्षण सूची पर विवाद हो गया है. बिलासपुर और दनकौर नगर पंचायत के चेयरमैन पद को आरक्षित करने के फैसले को लोगों ने कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है. बिलासपुर और दनकौर नगर पंचायत चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर करीब 32 लोगों ने कोर्ट में रिट याचिका दायर करने का फैसला किया है.

इनका कहना है कि दोनों जगह चेयरमैन पद को गलत तरीके से आरक्षित किया गया है. इससे पिछले कई महीनों से चुनाव की तैयारी कर रहे लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया है. आरक्षण सूची जारी होने के बाद अन्य वर्ग के प्रत्याशियों में काफी रोष है. कुछ प्रत्याशियों ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.