नई दिल्ली: राजधानी के मोदी मिल फ्लाईओवर के पास जंगल में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी देखने को मिली. वहीं आग लगने की घटना के बाद यातायात भी प्रभावित हुआ. इसके चलते मथुरा रोड पर लंबा जाम लग गया. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अलर्ट जारी किया और लोगों से मोदी मिल फ्लाईओवर के पास गुजरने से बचने की सलाह दी.
दिल्ली फायर सर्विस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मोदी मिल फ्लाईओवर के पास जंगल में आग लगने की सूचना शनिवार शाम को मिली. इसके बाद फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा शनिवार शाम को ट्वीट भी किया गया, जिसमें आग लगने के कारण मथुरा रोड पर लगे जाम की जानकारी दी गई. साथ ही यह लोगों से अपील की गई कि वे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में झुग्गियों में लगी आग, एक व्यक्ति की हुई मौत
दरअसल शाम में अक्सर इस सड़क पर लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है, जो मथुरा रोड पर लगे लंबे जाम का बड़ा कारण बनी. इसके चलते वहां गाड़ियां रेंगती हुई. इससे पहले दिल्ली के एम्स अस्पताल की बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस घटना में वहां रखे कई उपकरण सहित कई रिकॉर्ड भी चपेट में आ गए थे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली एम्स की डायरेक्टर बिल्डिंग में लगी आग, दवाइयों का सैंपल रखने वाला बड़ा फ्रिज जलकर राख