नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली बीजेपी ने कमर कस ली है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने ओबीसी मोर्चा की चुनाव समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को जनसम्पर्क के जरिए लोगों से जुड़ने की सलाह दी गई और कार्यकर्ताओं को उनके बूथ स्तर पर काम सौंपे गए.
इस बैठक में ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रभारी विनोद सहरावत, अध्यक्ष गौरव खारी, उपाध्यक्ष आनन्द यादव, रामवीर तंवर, महामंत्री ललित खत्री और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश, जिला एवं मण्डल के सभी पदाधिकारी शामिल हुए.
इस मीटिंग में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर प्रचण्ड विजय भारत की संस्कृति, परपंरा और युवाओं के सपनों की जीत है. आप लोगों की बूथ पर की गई मेहनत का परिणाम हमें जीत के रूप में मिला है.
AAP सरकार की नाकामियों को घर-घर तक ले जाएगी बीजेपी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के जोश और उत्साह को बरकरार रखते हुये दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों को लोकसभा चुनावों के ऐतिहासिक परिणामों में बदलना है. केजरीवाल सरकार की नाकामियों को दिल्ली के घर-घर तक ले जाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है.
चरमरा जाएगी मेट्रो व्यवस्था-मनोज तिवारी
मनोज तिवारी बोले, मेट्रोमेन ई. श्रीधरन के मुताबिक मेट्रो की मुफ्त सवारी से देश के विभिन्न शहरों में चल रही मेट्रो व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी. क्योंकि हर शहर में मेट्रो में मुफ्त यात्रा की मांग उठने लगेगी. अभी तक राजनीति से दूर रही मेट्रो राजनीति की भेंट चढ़ जायेगी. यहां पर भी यूनियन और धरना प्रदर्शन की संस्कृति का जन्म हो जायेगा. लेकिन दिल्ली की साफ सुथरी यात्रा व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा.
'बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है दिल्ली'
मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. नतीजतन पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते दिल्ली के लोग मुख्यमंत्री से राहत की उम्मीद लगाये बैठे है. लेकिन केजरीवाल केवल राजनीति कर दिल्ली के लोगों के साथ धोखा कर रहे है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने टैंकर माफियाओं से साठ-गांठ कर रखी है और इसीलिए वो इनके खिलाफ किसी भी तरह का कोई सख्त कदम नहीं उठाते है.
'डीटीसी के बेड़े में नहीं आई नई बसें'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार को डीटीसी बसों के मसले पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में 6800 बसें थी और अब वर्तमान में केवल 3800 बसें ही बची है, केजरीवाल ने बीते साढ़े चार साल में एक भी नई बस नहीं खरीदी है तो फिर महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की योजना कैसे सार्थक होगी.
बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर ये भी आरोप लगाए कि उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत को जानबूझ कर रोक दिया. जिसकी वजह से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मरीज बेहाल है और उन्हें लम्बी कतारों में लगने के बावजूद दवाईयां नहीं मिल रही है.
इस मौके पर प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क के जरिए लोगों से जुड़ाव रखना है और बूथ स्तर पर काम करके दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए काम करना है.