नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने इलाके के गेस्ट हाउस में रह रहे दोस्त ने अपने ही साथी दोस्त के सीने में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद इस गेस्ट हाउस में रह रहे सभी किरायेदार, मैनेजर और पूरा स्टाफ दहशत में आ गया.
दोनों दोस्तों की पहचान
वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुमन कुमार के रूप में हुई है जो कि बिहार का रहने वाला था और दिल्ली इलाज करवाने आया हुआ था. पुलिस ने उसके साथ रह रहे दोस्त जिसकी पहचान 31 वर्षीय आलोक सिंह के रूप में हुई है. आलोक के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है साथ ही उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिहार से आए थे सफदरजंग हॉस्पिटल
आरोपी आलोक सिंह जो अपने भाई जैसे दोस्त के साथ बिहार से सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए आया हुआ था और अस्पताल के पास के ही एक गेस्ट हाउस (लॉज) में किराये पर रह रहा था.
13 फरवरी को आए थे गेस्ट हाउस
लॉज मैनेजर के अनुसार आरोपी अपने दोस्त के साथ 13 फरवरी को मैनेजर को सफदरजंग हॉस्पिटल का ट्रीटमेंट स्लिप दिखा कर किसी जानने वाले कि पहचान पर यहां रूम लेने आया. उसे 700 रुपये 10 दिन के किराए पर रूम दिया गया.
आरोपी ने लॉज मैनेजर और पड़ोसी पर लगाया आरोप
मैनेजर की मानें तो दोनों करीब-करीब रोजाना ही दोनों शराब पीते थे और उसके बाद बहसबाजी और झगड़ा करते थे. लेकिन कल शाम से ही किसी बात पर दोनों में काफी बहसबाजी हुई और फिर झगड़ा हुआ. उसके बाद देर रात हत्या कर आरोपी ने पुलिस को कॉल कर ये कहां की इस लॉज के मैनेजर और पड़ोसी किरायेदार ने मर्डर कर दिया है.
पूछताछ में आलोक ने कबूला जुल्म
पुलिस मौका-ए-वारदात का मुआयना कर आरोपी मैनेजर, मृतक के दोस्त और पड़ोस के एक शख्स को हिरासत में लेकर थाने पहुंची और कड़ी पूछताछ शुरू की. लगातार पुलिस की पूछताछ के सामने आलोक सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. डेडबॉडी को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. कल मृतक के परिजनों के आने के बाद उसका पोस्टमार्टम होगा.