ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के शक में पत्नी पर किया चाकू से वार, पति अरेस्ट - साउथ ईस्ट दिल्ली अमर काॅलोनी

साउथ ईस्ट दिल्ली की अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने पत्नी की हत्या की कोशिश के मामले में एक पति को गिरफ्तार किया है. दरअसल अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक टैक्सी चालक ने अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या करने की कोशिश की.

man attempt to kill wife
चाकू से पत्नी की गर्दन पर किया वार
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:32 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली की अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने पत्नी की हत्या की कोशिश के मामले में एक पति को गिरफ्तार किया है. दरअसल अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक टैक्सी चालक ने अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या करने की कोशिश की.

पत्नी की हत्या की कोशिश में अरेस्ट

क्योंकि, आरोपी को शक था कि उसकी ट्रांसजेंडर पत्नी कि एक अन्य व्यक्ति के साथ संबंध हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति 25 वर्षीय ज्ञानेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया हैं.

युवती की हालात गंभीर

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आर पी मीणा ने बताया कि बीती 11 जुलाई को दो बार पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला काट दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम अमर काॅलोनी ए ब्लाॅक पहुंची तो पता चला कि महिला नेहा शर्मा को एम्स में भर्ती करवाया गया है. एम्स पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि उसकी हालत गंभीर है और वो बयान देने की स्थिति में नहीं है. पुलिस को मौके पर नेहा के पिता धर्मवीर शर्मा मिले, जिनके बयान पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

कहासुनी में चाकू से गला काटा

इसी बीच पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2019 में 3 मार्च को उसने शादी की थी. कुछ दिनों तो ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन बाद में आरोपी को पता चला कि उसकी पत्नी के एक अन्य शख्स के साथ संबंध है. इस बात को लेकर दोनों में कई बार मारपीट भी हुई थी.

बीते शनिवार को दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई. इसी दौरान पति ने रसोई से चाकू लाकर पत्नी की गर्दन काट दी और फरार होने वाला था, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी.



फिलहाल घायल पत्नी का इलाज चल रहा है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके घरवाले इस शादी से खुश नहीं थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली की अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने पत्नी की हत्या की कोशिश के मामले में एक पति को गिरफ्तार किया है. दरअसल अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक टैक्सी चालक ने अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या करने की कोशिश की.

पत्नी की हत्या की कोशिश में अरेस्ट

क्योंकि, आरोपी को शक था कि उसकी ट्रांसजेंडर पत्नी कि एक अन्य व्यक्ति के साथ संबंध हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति 25 वर्षीय ज्ञानेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया हैं.

युवती की हालात गंभीर

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आर पी मीणा ने बताया कि बीती 11 जुलाई को दो बार पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला काट दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम अमर काॅलोनी ए ब्लाॅक पहुंची तो पता चला कि महिला नेहा शर्मा को एम्स में भर्ती करवाया गया है. एम्स पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि उसकी हालत गंभीर है और वो बयान देने की स्थिति में नहीं है. पुलिस को मौके पर नेहा के पिता धर्मवीर शर्मा मिले, जिनके बयान पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

कहासुनी में चाकू से गला काटा

इसी बीच पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2019 में 3 मार्च को उसने शादी की थी. कुछ दिनों तो ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन बाद में आरोपी को पता चला कि उसकी पत्नी के एक अन्य शख्स के साथ संबंध है. इस बात को लेकर दोनों में कई बार मारपीट भी हुई थी.

बीते शनिवार को दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई. इसी दौरान पति ने रसोई से चाकू लाकर पत्नी की गर्दन काट दी और फरार होने वाला था, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी.



फिलहाल घायल पत्नी का इलाज चल रहा है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके घरवाले इस शादी से खुश नहीं थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.