नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों के साथ दो नाबालिग सहयोगियों को भी पकड़ा है. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने लिखित बयान जारी करते हुए कहा कि 31 जनवरी को एक व्यक्ति जंगल के रास्ते अपने ड्यूटी पर जा रहा था. तभी चार लड़के वहां पर आए और उनका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए.
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ जतन सिंह ने एक टीम का गठन किया और चारों आरोपियों को पकड़ लिया. जिनमें दो आरोपियों की पहचान सोनू और अंशु के रूप में हुई है. दोनों मैदान गढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं और जो अन्य दोनों नाबालिग हैं उनकी उम्र 17 साल और 16 साल है.
आरोपियों के पास से स्नैचिंग किए गए एक मोबाइल फोन को दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि आरोपियों द्वारा और भी कई मामले का खुलासा हो सकता है.
त्रिलोकपुरी: ऑटो बेचकर ली थी मशीन, निकली खराब, पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश