ETV Bharat / state

Mahashtami celebration: दिल्ली के मंदिरों में महाष्टमी की धूम, मां महागौरी के दर्शन के लिए उमड़े भक्त - कालका माता के दरबार को रंग बिरंगे फूलों

Mahashtami Celebration In Delhi: आज नवरात्रि का आठवां दिन है. आज माता के महागौरी शक्ति की पूजा हो रही है. दिल्ली के मंदिरों में महागौरी की विशेष पूजा के लिए भक्तों का तांता लगा है. दुर्गा मंदिरों और पंडालों में महिलाओं की विशेष भीड़ देखी जा रही है क्योंकि मान्यता है कि महागौरी की पूजा से महिलाओं के सुहाग के रक्षा होती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2023, 10:49 AM IST

दिल्ली के मंदिरों में महाष्टमी की धूम

नई दिल्ली: आज नवरात्रि का आठवां दिन है और महाष्टमी मनाई जा रही है. इसको लेकर माता मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली के कालकाजी मंदिर में इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर कालका माता के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. कालका माता का भी अलग-अलग खूबसूरत फूलों से श्रृंगार हुआ है. इस दौरान मंत्र उच्चारण के साथ माता की रविवार सुबह आरती की गई.

  • #WATCH दिल्ली: नवरात्रि के अवसर पर महाअष्टमी के दिन झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई। pic.twitter.com/yxPmjV55xh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के झंडेवालान, छतरपुर मंदिर और कालकाजी मंदिर में सुबह की आरती शुरू हो गई है. तीन तस्वीर अलग-अलग मंदिरों की है पहली तस्वीर दिल्ली के कालकाजी मंदिर की है. दूसरी तस्वीर दिल्ली के छतरपुर स्थित माता आद्या कात्यानी देवी मंदिर की है. तीसरी तस्वीर दिल्ली के झंडेवालान देवी मंदिर की है. यहां माता की विशेष आरती में काफी संख्या में भक्त पहुंचे. आज दिन भर माता रानी के दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लगी रहेगी.

  • #WATCH दिल्ली: नवरात्रि के अवसर पर महाअष्टमी के दिन मुंबा देवी मंदिर में आरती की गई। श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। pic.twitter.com/tbw3a9ALjw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि नवरात्रि में आठवें दिन महागौरी शक्ति की पूजा की जाती है. नाम से स्पष्ट है कि इनका वर्ण पूर्णतः गौर है. इनकी उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है. अष्टवर्षा भवेद् गौरी यानी इनकी आयु आठ साल की मानी गई है. इनके सभी आभूषण और वस्त्र सफेद हैं. इसीलिए उन्हें श्वेताम्बरधरा कहा गया है. माता की 4 भुजाएं हैं और वाहन वृषभ है. इसीलिए वृषारूढ़ा भी कहा गया है. आज दिल्ली के मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और सुबह की आरती में भक्तजन शामिल हुए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के किराड़ी में मिथिला पारंपरिक अंदाज में दुर्गा पूजा का आयोजन

ये भी पढ़ें : इस सप्ताह इन राशियों को मिलेगी नौकरी-रोजगार में तरक्की व दोस्तों का साथ

दिल्ली के मंदिरों में महाष्टमी की धूम

नई दिल्ली: आज नवरात्रि का आठवां दिन है और महाष्टमी मनाई जा रही है. इसको लेकर माता मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली के कालकाजी मंदिर में इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर कालका माता के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. कालका माता का भी अलग-अलग खूबसूरत फूलों से श्रृंगार हुआ है. इस दौरान मंत्र उच्चारण के साथ माता की रविवार सुबह आरती की गई.

  • #WATCH दिल्ली: नवरात्रि के अवसर पर महाअष्टमी के दिन झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई। pic.twitter.com/yxPmjV55xh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के झंडेवालान, छतरपुर मंदिर और कालकाजी मंदिर में सुबह की आरती शुरू हो गई है. तीन तस्वीर अलग-अलग मंदिरों की है पहली तस्वीर दिल्ली के कालकाजी मंदिर की है. दूसरी तस्वीर दिल्ली के छतरपुर स्थित माता आद्या कात्यानी देवी मंदिर की है. तीसरी तस्वीर दिल्ली के झंडेवालान देवी मंदिर की है. यहां माता की विशेष आरती में काफी संख्या में भक्त पहुंचे. आज दिन भर माता रानी के दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लगी रहेगी.

  • #WATCH दिल्ली: नवरात्रि के अवसर पर महाअष्टमी के दिन मुंबा देवी मंदिर में आरती की गई। श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। pic.twitter.com/tbw3a9ALjw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि नवरात्रि में आठवें दिन महागौरी शक्ति की पूजा की जाती है. नाम से स्पष्ट है कि इनका वर्ण पूर्णतः गौर है. इनकी उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है. अष्टवर्षा भवेद् गौरी यानी इनकी आयु आठ साल की मानी गई है. इनके सभी आभूषण और वस्त्र सफेद हैं. इसीलिए उन्हें श्वेताम्बरधरा कहा गया है. माता की 4 भुजाएं हैं और वाहन वृषभ है. इसीलिए वृषारूढ़ा भी कहा गया है. आज दिल्ली के मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और सुबह की आरती में भक्तजन शामिल हुए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के किराड़ी में मिथिला पारंपरिक अंदाज में दुर्गा पूजा का आयोजन

ये भी पढ़ें : इस सप्ताह इन राशियों को मिलेगी नौकरी-रोजगार में तरक्की व दोस्तों का साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.