नई दिल्ली: नवरात्रि के अवसर पर दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में माता का श्रृंगार और विशेष आरती किया जा रहा है. इसी कड़ी में नवरात्र के छठे दिन भी मां कालकाजी की भव्य श्रृंगार और विशेष आरती की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई. मंदिर की ओर से भक्तों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. नवरात्रि के छठे दिन माता के कात्यायनी रूप के पूजन अर्चन का विधान है.
कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के सभी दिन भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन पंचमी के बाद यहां भीड़ और बढ़ने लगती है. नवरात्रि के छठे दिन सुबह से भक्त बड़ी संख्या में मां कालकाजी के दर्शन के लिए पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान मंदिर में दर्शन पूजन पर पाबंदियां लगा दी गई थीं लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने से लोग एक बार फिर से मंदिर में माता का आशीर्वाद पाने के लिए पहुंच रहे हैं.
कालकाजी मंदिर में आने वाले आम भक्तों के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. वहीं वीआईपी इंट्री के लिए भी एक गेट बनाया गया है. इसके अतिरिक्त निकासी के लिए दो गेट बनाए गए हैं. इस मौके पर कालकाजी मंदिर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसमें पुलिस के जवानों के साथ अर्ध सैनिक बल, सिविल डिफेंस के जवान और मंदिर समिति के निजी गार्ड भी तैनात किए गए हैं. बता दें कि कालकाजी मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यता है कि, माता ने रक्तबीज नामक दैत्य का संहार करने के लिए अपने मुख का विस्तार किया था और कालकाजी मंदिर में उसी रूप की पूजा की जाती है.
यह भी पढ़ें-Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का छठा दिन, मां कात्यायनी की करें आराधना