ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में तेंदुए की मौत

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक दुर्घटना में तेंदुए की मौत हो गई. मृत तेंदुए को देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. वन विभाग और पुलिस द्वारा इस पूरी घटना की जांच की जाएगी.

leopard died on delhi meerut expressway
leopard died on delhi meerut expressway
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 8:51 AM IST

दुर्घटना में तेंदुए की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार शाम एक तेंदुए की लाश देखी गई. लोगों के मुताबिक, तेंदुए को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर तेंदुआ एक्सप्रेसवे तक कैसे आया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

मामला गाजियाबाद में कलछीना गांव के पास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है. यहां मेरठ टोल प्लाजा को कनेक्ट करने वाले रोड पर एक तेंदुआ देखा गया. इसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसके सिर से खून भी बहा था. कुछ लोगों ने बताया कि वाहन से टक्कर के कारण तेंदुए की मौत हुई. यह भी बताया गया कि घटना के समय वाहन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया था. तेंदुए को मृत अवस्था में देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. फिलहाल उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें-ग्रेनो वेस्ट में अभी तक नहीं पकड़ा गया तेंदुआ, 3 जनवरी से रेस्क्यू कर रही है वन विभाग की टीम

ऐसा माना जा रहा है कि पास के खेतों में किसी तरह से तेंदुआ पहुंच गया था और वह घूमता हुआ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आ पहुंचा. इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया. जिस इलाके में यह घटना हुई है वह थाना क्षेत्र भोजपुर थाना क्षेत्र में आता है. इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं वन विभाग भी अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच करेगा. वन विभाग इस बात का भी पता लगाएगा कि तेंदुआ किस रास्ते से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचा.

यह भी पढ़ें-Leopard in Manendragarh: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तेंदुए को मारने ग्रामीणों ने घेरा, वनविभाग रेस्क्यू के लिए पहुंचा

दुर्घटना में तेंदुए की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार शाम एक तेंदुए की लाश देखी गई. लोगों के मुताबिक, तेंदुए को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर तेंदुआ एक्सप्रेसवे तक कैसे आया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

मामला गाजियाबाद में कलछीना गांव के पास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है. यहां मेरठ टोल प्लाजा को कनेक्ट करने वाले रोड पर एक तेंदुआ देखा गया. इसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसके सिर से खून भी बहा था. कुछ लोगों ने बताया कि वाहन से टक्कर के कारण तेंदुए की मौत हुई. यह भी बताया गया कि घटना के समय वाहन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया था. तेंदुए को मृत अवस्था में देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. फिलहाल उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें-ग्रेनो वेस्ट में अभी तक नहीं पकड़ा गया तेंदुआ, 3 जनवरी से रेस्क्यू कर रही है वन विभाग की टीम

ऐसा माना जा रहा है कि पास के खेतों में किसी तरह से तेंदुआ पहुंच गया था और वह घूमता हुआ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आ पहुंचा. इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया. जिस इलाके में यह घटना हुई है वह थाना क्षेत्र भोजपुर थाना क्षेत्र में आता है. इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं वन विभाग भी अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच करेगा. वन विभाग इस बात का भी पता लगाएगा कि तेंदुआ किस रास्ते से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचा.

यह भी पढ़ें-Leopard in Manendragarh: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तेंदुए को मारने ग्रामीणों ने घेरा, वनविभाग रेस्क्यू के लिए पहुंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.