नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार शाम एक तेंदुए की लाश देखी गई. लोगों के मुताबिक, तेंदुए को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर तेंदुआ एक्सप्रेसवे तक कैसे आया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
मामला गाजियाबाद में कलछीना गांव के पास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है. यहां मेरठ टोल प्लाजा को कनेक्ट करने वाले रोड पर एक तेंदुआ देखा गया. इसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसके सिर से खून भी बहा था. कुछ लोगों ने बताया कि वाहन से टक्कर के कारण तेंदुए की मौत हुई. यह भी बताया गया कि घटना के समय वाहन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया था. तेंदुए को मृत अवस्था में देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. फिलहाल उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें-ग्रेनो वेस्ट में अभी तक नहीं पकड़ा गया तेंदुआ, 3 जनवरी से रेस्क्यू कर रही है वन विभाग की टीम
ऐसा माना जा रहा है कि पास के खेतों में किसी तरह से तेंदुआ पहुंच गया था और वह घूमता हुआ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आ पहुंचा. इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया. जिस इलाके में यह घटना हुई है वह थाना क्षेत्र भोजपुर थाना क्षेत्र में आता है. इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं वन विभाग भी अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच करेगा. वन विभाग इस बात का भी पता लगाएगा कि तेंदुआ किस रास्ते से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचा.