नई दिल्ली: लाजपत नगर मार्केट को आज से खोला जाएगा. कल जिला प्रशासन और मार्केट एसोसिएशन के बीच मीटिंग हुई थी. जिसमें बाजार को कोरोना प्रोटोकॉल का पालने करते हुए आज 11 बजे के बाद दुकानों को खोल दिया जाएगा. मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि जो भी आदेश शासन और प्रशासन के द्वारा निकाला जाएगा, मार्केट एसोसिएशन के द्वारा उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा.
Corona protocol का उल्लंघन, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट अगले आदेश तक बंद
बता दें कि लाजपत नगर मार्केट में खरीददारी के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन होने पर लाजपत नगर मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश दिया गया था. कल दोपहर 3 बजे मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों और जिला प्रशासन के बीच मीटिंग रखी गई थी. जिसके बाद आज मार्केट को खोल दिया गया है.