नई दिल्ली: लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में एमसीडी और पुलिस द्वारा ड्राइव चलाई गई है. इस दौरान मार्केट को फेरी वालों और रेहरी पटरी से मुक्त कराया गया है, जिसके बाद मार्केट खुला खुला सा नजर आ रहा है. वहीं मार्केट में ग्राहकों की संख्या में भी कमी देखी गई. वहीं इस ड्राइव के बाद ईटीवी भारत की टीम ने लाजपत नगर मार्केट का जायजा लिया और इस ड्राइव के बाद की स्थिति को लेकर यहां के दुकानदारों और ग्राहकों से बात की.
एमसीडी और पुलिस की कार्रवाई: दुकानदार संजीव गोसाईं ने बताया कि एमसीडी और पुलिस द्वारा किसी भी हॉकर्स और रेहरी पटरी को बाजार में लगने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही दुकानदारों को भी अपने दुकान से बाहर कोई सामान लगाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, जिसका असर पड़ रहा है और बाजार में कम लोग दिख रहे हैं. वहीं, त्योहारों के मौके पर भी लोगों में कमी आ रही है और इसका असर हमारे व्यापार पर पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों को थोड़ी बाहर तक नहीं लगाएगा तो ग्राहकों को कैसे इंटरटेन करेगा. नगर निगम और पुलिस से मांग है कि थोड़ी छूट दुकानदारों को दी जाए, ताकि वह होली के इस त्योहार सही से मना सके और अपनी दुकान अच्छे से चला सके. हालांकि, दूसरे दुकानदार मालिक ने बताया कि इस कार्रवाई से लोगों में दहशत है, यहां पर प्रशासन द्वारा दुकानों को सही से नहीं लगने दिया जा रहा है. अगर दुकानें सही से लगती हैं तो लोग आते और खरीदारी करते. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Fateh Diwas: लाल किले पर आयोजित होगा दिल्ली फतेह दिवस, जानें इसका इतिहास और कई खास बातें
शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र कपूर ने बताया कि एमसीडी और पुलिस की एक ड्राइव चलाई जा रही है, जिसके तहत फेरीवाले और रेहरी पटरी को हटाया गया है. इसी वजह से मार्केट खुला नजर आ रहा है और ग्राहक भी कम नजर आ रहा है. यह कानून का हिस्सा है और यह कानून के तहत किया जा रहा है.
बता दें, राजधानी के प्रसिद्ध बाजारों में से एक दिल्ली लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट है, यहां पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग खरीदारी करने आते हैं. जानकारी के अनुसार, यहां पर कानूनन रेहरी पटरी और फेरीवाले दुकान नहीं लगा सकते, लेकिन अक्सर यहां पर उनका जमावड़ा रहता है और मार्केट में भीड़ रहता है. अब पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के बाद एक बार फिर से लाजपत नगर मार्केट फेरीवाले और रेहरी पटरी वालों से फ्री हुआ है, जिसका मिला जुला प्रतिक्रिया मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Adulterer Active: होली से पहले मिलावट खोर हो जाएं सावधान!, फूड विभाग कर रहा छापेमारी