ETV Bharat / state

सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों के एनकाउंटर की मांग को लेकर सूरजपुर में करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन - सूरजपुर में करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन

Karni Sena submitted memorandum: जयपुर में श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में नोएडा के सूरजपूर में करणी सेना ने प्रदर्शन किया. साथ ही जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें गोगामेडी के हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की है. साथ ही 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

गोगामेडी के हत्यारों के एनकाउंटर की मांग
गोगामेडी के हत्यारों के एनकाउंटर की मांग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 5:18 PM IST

गोगामेडी के हत्यारों के एनकाउंटर की मांग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जयपुर में श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में ग्रेटर नोएडा में करणी सेना ने प्रधानमंत्री के नाम जिला अधिकारी मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने हथियारों के एनकाउंटर की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से खुलेआम सुखदेव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई उसी तरह पुलिस उनके हत्यारों का भी एनकाउंटर करें.

बुधवार को सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. दरअसल, राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत 2 की दिनदहाड़े हत्या, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

घटना के विरोध में सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की है. इस दौरान कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर सुखदेव सिंह की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण भी किया गया.

श्री राजपूत करणी सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष करण ठाकुर ने कहा कि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में राजस्थान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसमें अभी तक हत्या करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.

वहीं, इस हत्याकांड की सोशल मीडिया पर एक संगठन द्वारा जिम्मेदारी ली गई है लेकिन उसके बाद भी उसकी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है और ना ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है. करण ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से सुखदेव सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. इस प्रकार पुलिस हत्यारों को गोली मारकर एनकाउंटर करें.

उन्होंने कहा कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से 24 घंटे का समय दिया है. घटना के विरोध में बुधवार को जैसे राजस्थान बंद है. अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा. श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता देशभर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. इसके लिए पूरी तरह से शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा.

ये भी पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड: हरियाणा के शूटर नितिन फौजी के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे, ग्रामीणों ने कही ये बात

गोगामेडी के हत्यारों के एनकाउंटर की मांग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जयपुर में श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में ग्रेटर नोएडा में करणी सेना ने प्रधानमंत्री के नाम जिला अधिकारी मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने हथियारों के एनकाउंटर की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से खुलेआम सुखदेव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई उसी तरह पुलिस उनके हत्यारों का भी एनकाउंटर करें.

बुधवार को सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. दरअसल, राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत 2 की दिनदहाड़े हत्या, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

घटना के विरोध में सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की है. इस दौरान कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर सुखदेव सिंह की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण भी किया गया.

श्री राजपूत करणी सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष करण ठाकुर ने कहा कि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में राजस्थान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसमें अभी तक हत्या करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.

वहीं, इस हत्याकांड की सोशल मीडिया पर एक संगठन द्वारा जिम्मेदारी ली गई है लेकिन उसके बाद भी उसकी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है और ना ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है. करण ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से सुखदेव सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. इस प्रकार पुलिस हत्यारों को गोली मारकर एनकाउंटर करें.

उन्होंने कहा कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से 24 घंटे का समय दिया है. घटना के विरोध में बुधवार को जैसे राजस्थान बंद है. अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा. श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता देशभर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. इसके लिए पूरी तरह से शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा.

ये भी पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड: हरियाणा के शूटर नितिन फौजी के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे, ग्रामीणों ने कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.