नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की कापसहेड़ा थाना पुलिस की टीम ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है, जो खुद को एक निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल का एडिटर बताता था. उसने एक मोबाइल शॉप की दुकानदार से मुफ्त में पहले अपना मोबाइल ठीक करवाया, फिर एक मोबाइल ले गया. बाद में उसे कैमरामैन बनाने के नाम पर करीब 20 हजार रुपये ठग लिये. शिकायत के बाद कापसहेड़ा थाना ने आरोपी राहुल तिवारी नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया बड़े न्यूज चैनक का एडिटर
बिजवासन में रहने वाले रोहित कठोरिया नामक शख्स ने कापसहेड़ा थाना को शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि दो महीने पहले उसकी मोबाइल सेल व रिपेयर की दुकान पर आरोपी आया था. उसने अपना टूटा हुआ मोबाइल रिपेयरिंग के लिए दिया था. रिपेयरिंग के बाद जब वह लेने आया, तो उसने रुपये देने से मना करते हुए खुद को एक बड़े न्यूज चैनल का एडिटर बताया था.
20 हजार रुपये देने की रखी मांग
शख्स एक बार फिर दुकान पर आया और करीब तीन हजार रुपये का मोबाइल ले गया और जाते हुए अपने चैनल में कैमरा मैन की नौकरी दिलाने का आश्वसन दिया. यहां तक की कुछ ही दिनों बाद उसे चैनल के लेटर हेड पर बना ऑफर लेटर भी दे गया और कहा कि 10 दिनों में अप्वाइंटमेंट लेटर आ जाएगा. इसके बाद तुम ज्वाइंन कर सकोगे. इसके बदले आरोपी उससे 10 हजार रुपये भी ले गया पर 10 दिनों बाद भी कोई लेटर नहीं मिला तो पीड़ित ने आरोपी को फोन किया तो वह उससे और 20 हजार रुपये की मांग करने लगा.
आरोपी ने पीड़ित को धमकाया
जब पीड़ित ने कहा कि वह एकाउंट में डाल देगा तो वह नगदी लेने के लिए जिद करने लगा. इस पर पीड़ित को संदेह हुआ और उसने दिए हुए रुपये वापस करने की मांग की. जिस पर आरोपी ही उसे धमकाने लगा. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत कापसहेड़ा थाने में दी. वैसे ही आरोपी गायब हो गया. शुक्रवार को पीड़ित ने उसे रजोकरी फ्लाईओवर के पास देखा, इसके बाद उसे पकड़कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से वह फोन भी मिला जिसे आरोपी ने पीड़ित से ठगा था.