ETV Bharat / state

JNU पहुंचे कन्हैया कुमार और उमर खालिद, CAA के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कन्हैया कुमार और उमर खालिद जेएनयू कैंपस पहुंचे. उन्होंने सैकड़ों छात्रों के साथ मिलकर मशाल जुलूस निकाला.

CAA protest JNU
जेएनयू कैंपस प्रोटेस्ट
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 5:43 PM IST

नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने जमकर केंद्र सरकार और बीजेपी की अलोचना की. कैंपस में एक मशाल जुलूस निकाला गया और सैकड़ों छात्रों के बीच उन्होंने NRC और CAA को सरकार की साजिश बताया.

कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने JNU कैंपस में छात्रों को संबोधित किया

कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने जेएनयू कैंपस पहुंचकर मशाल जुलूस निकाला. इस प्रोटेस्ट मार्च में बड़ी तादाद में जेएनयू के छात्र शामिल हुए. इन छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.

'नहीं होने देंगे कामयाब'

कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी सरकार मुसलमान समुदाय को सेकेंड सिटीजन बनाने की तैयारी में है. वहीं उमर खालिद ने कहा कि सरकार CAA और NRC जैसे कानून को संसद से भले ही पास करा दे, लेकिन वो इसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

'सिर्फ बातें बनाती है सरकार'

कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी सरकार और अमित शाह सिर्फ बातें करते हैं. नोटबंदी के वक्त भी इस सरकार ने कई दावे किए थे, लेकिन उसके बाद भी कई आतंकी हमले हुए. यानी यहां सरकार कानून तो बनाती है, लेकिन उसका जमीनी फायदा कुछ नहीं होता.

नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने जमकर केंद्र सरकार और बीजेपी की अलोचना की. कैंपस में एक मशाल जुलूस निकाला गया और सैकड़ों छात्रों के बीच उन्होंने NRC और CAA को सरकार की साजिश बताया.

कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने JNU कैंपस में छात्रों को संबोधित किया

कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने जेएनयू कैंपस पहुंचकर मशाल जुलूस निकाला. इस प्रोटेस्ट मार्च में बड़ी तादाद में जेएनयू के छात्र शामिल हुए. इन छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.

'नहीं होने देंगे कामयाब'

कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी सरकार मुसलमान समुदाय को सेकेंड सिटीजन बनाने की तैयारी में है. वहीं उमर खालिद ने कहा कि सरकार CAA और NRC जैसे कानून को संसद से भले ही पास करा दे, लेकिन वो इसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

'सिर्फ बातें बनाती है सरकार'

कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी सरकार और अमित शाह सिर्फ बातें करते हैं. नोटबंदी के वक्त भी इस सरकार ने कई दावे किए थे, लेकिन उसके बाद भी कई आतंकी हमले हुए. यानी यहां सरकार कानून तो बनाती है, लेकिन उसका जमीनी फायदा कुछ नहीं होता.

Intro:Location.....JNU

Report....Mukesh Singh


Anchor:- जेएनयू के एक पुराने जुगलबंदी ने एक बार फिर से जम के सरकार के विरोध में अपनी बातें कहीं हम बात कर रहे हैं कन्हैया कुमार और उमर खालिद की बुधवार की रात कैंपस में एक मशाल जुलूस निकाला गया और आधी रात को सैकड़ों छात्रों के बीच में कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने सरकार के खिलाफ जमके बातें कहीं

V/o 1 :- कन्हैया कहते हैं कि मोदी सरकार मुसलमानों को सेकंड citizen बनाने की तैयारी में है तो उमर खालिद का कहना है कि आप सी ए ए और एनआरसी जैसे कानून को संसद से भले ही पास करा दीजिए लेकिन वह इसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे आइए सुनते हैं जेएनयू इन पूर्व छात्रों को जिन्होंने मशाल जुलूस के आखिर में स्पीच के दौरान सैकड़ों छात्रों के बीच मैं यह सारी बातें कहीं

Speach:- कन्हैया और उमर खालिद

V/o 2 :- इस तरह से जामिया में प्रदर्शन होगा उसके बाद से देश के कई यूनिवर्सिटी में सिटीजन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी सरकार और अमित शाह सिर्फ बातें कहते हैं नोटबंदी के वक्त भी यह सरकार ने कई दावे किए थे लेकिन उसके बाद भी कई आतंकी हमले हुए यानी यहां सरकार कानून तो बनाती है लेकिन उसका जमीनी फायदा कुछ नहीं होता

Byte:- कन्हैया कुमार पूर्व अध्यक्ष जेएनयूएसयू

V/o F :- इस कार्यक्रम का समापन आखिर में आजादी आजादी किनारों के साथ खत्म हुआ मैसेज बिल्कुल साफ था सरकार चाहे जितना भी जोर लगा ले यह छात्र सरकार के फैसले के खिलाफ इस आंदोलन को लगातार करते रहेंगे और इस आंदोलन को पूरे देश में लेकर जाएंगेBody:NRC और CAA के विरोध में क्षात्रों का विशाल जुलूसConclusion:पूर्व JNSU president कन्हैया और विवादित उमर खालिद भी हुए शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.