ETV Bharat / state

कोरोना से ठीक होने के बाद बची दवाइयों को ऊंचे दामों पर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार - कालकाजी कोरोना कालाबाजारी

कोरोना से संबंधित दवाइयों को ऊंचे दाम पर बेचने के आरोप में कालकाजी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके परिवारों की बची हुई दवाइयों को बेचने के फिराक में था.

kalkaji police arrested
कालकाजी कोरोना कालाबाजारी
author img

By

Published : May 8, 2021, 12:00 AM IST

नई दिल्लीः कालकाजी थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके परिवारों के बचे हुए इंजेक्शन व दवाइयां ऊंचे दामों पर बेचने की कोशिश कर रहा था. आरोपी की पहचान अभिषेक के तौर पर हुई है. वह प्राइवेट ट्यूशन टीचर है. उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर दवाइयों का ब्यौरा डाल रखा था. इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही उसे दबोच लिया गया. उसके पास से कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली स्टेरॉयड इंजेक्शनव दवाइयां मिली है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर व फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि चार मई को कालकाजी थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी. कॉलर ने बताया था कि एक शख्स रेमेडेसीवर इंजेक्शन को ऊंचे दाम पर बेच रहा है, जिसका स्टेटस उसने मोबाइल पर लगा रखा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने कालकाजी थाने के एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया और छापा मारकर आरोपी को पकड़ लिया.

पूछताछ में उसने बताया कि वह प्राइवेट ट्यूशन टीचर है. कुछ दिन पहले उसके परिवार के लोग कोराना पॉजिटिव हो गए थे. जिस कारण उसने कोरोना इलाज के लिए दवाई खरीदी थी. जो अब संक्रमण से उबर चुके हैं. लेकिन दवाइयां बच गई. ऐसे में उसने इन दवाई को ऊंचे दाम पर बेचने का मन बनाया. उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर इस बारे में जानकारी शेयर की, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्लीः कालकाजी थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके परिवारों के बचे हुए इंजेक्शन व दवाइयां ऊंचे दामों पर बेचने की कोशिश कर रहा था. आरोपी की पहचान अभिषेक के तौर पर हुई है. वह प्राइवेट ट्यूशन टीचर है. उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर दवाइयों का ब्यौरा डाल रखा था. इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही उसे दबोच लिया गया. उसके पास से कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली स्टेरॉयड इंजेक्शनव दवाइयां मिली है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर व फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि चार मई को कालकाजी थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी. कॉलर ने बताया था कि एक शख्स रेमेडेसीवर इंजेक्शन को ऊंचे दाम पर बेच रहा है, जिसका स्टेटस उसने मोबाइल पर लगा रखा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने कालकाजी थाने के एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया और छापा मारकर आरोपी को पकड़ लिया.

पूछताछ में उसने बताया कि वह प्राइवेट ट्यूशन टीचर है. कुछ दिन पहले उसके परिवार के लोग कोराना पॉजिटिव हो गए थे. जिस कारण उसने कोरोना इलाज के लिए दवाई खरीदी थी. जो अब संक्रमण से उबर चुके हैं. लेकिन दवाइयां बच गई. ऐसे में उसने इन दवाई को ऊंचे दाम पर बेचने का मन बनाया. उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर इस बारे में जानकारी शेयर की, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.