नई दिल्ली: कोरोना के प्रकोप की वजह से दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक कालकाजी मंदिर को 31 मार्च तक के लिए भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर बंद होने के बाद कालकाजी मंदिर जो हमेशा भक्तों की भीड़ से भरा दिखता था, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल देश में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने माता के मंदिर को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है.
भक्त करें घर पर ही पूजा-अर्चना
कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत ने बताया कि हम पहले चाह रहे थे कि भक्तों को जागरूक करें साथ ही मास्क का वितरण करें. इसीलिए हम लोग अभी तक इंतजार कर रहे थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन के सुझाव के बाद हमने तय किया है कि मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम भक्तों से अनुरोध करते हैं कि वह घर पर ही पूजा-पाठ करें और घर पर ही रहे. कोरोना संक्रमण से अपने आप को बचाएं. भक्त घर पर रहकर पूजा करें, मां भगवती उन पर कृपा करेंगी.
25 मार्च से शुरू होंगे नवरात्र
आपको बता दें कि कालकाजी मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है. माता के दर्शन के लिए लोग दूर-दराज के इलाकों से आते हैं और नवरात्रों में यहां का महत्व और बढ़ जाता है. यहां नवरात्रों में 9 दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन इस साल नवरात्रों में भक्त माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस बार नवरात्र 25 मार्च से शुरू हो रही है, लेकिन मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.