नई दिल्ली: कालिंदीकुंज यमुना के जल स्तर में काफी गिरावट आई है. ईटीवी भारत की टीम बुधवार को कालिंदीकुंज यमुना की स्थिति जानने के लिए ग्राउंड ज़िरो पर मौजूद थी. ईटीवी भारत के ग्राउंड रिपोर्ट में पाया गया कि पिछले दिनों की अपेक्षा अभी यमुना का जल स्तर काफी कम है.
कालिंदीकुंज यमुना में जल स्तर में काफी गिरावट आई है. हालांकि अभी भी आम दिनों की अपेक्षा काफी अधिक पानी यमुना में दिखाई रहा है और बहाव भी पानी में तेज नजर आ रहा है. बता दें कि आम दिनों में कालिंदीकुंज यमुना में न के बराबर पानी रहता है, साथ ही यहा गंदगी का अंबार देखा जाता है लेकिन पानी आने के बाद साफ-सुथरी यमुना दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 24 घंटे मौजूद रहेगी फायर ब्रिगेड
बता दें पिछले दिनों लगातार हुई बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जल स्तर खरते के निशान को पार कर गया था. जिसके बाद कई एहतियाती कदम उठाए गए थे. लेकिन अब कालिंदीकुंज यमुना के पानी में कमी देखी गई है. जो पानी मौजूद है वह बहता हुआ पानी नजर आ रहा है जो काफी साफ-सुथरा है.