नई दिल्लीः ओखला विधानसभा स्थित जेजे कॉलोनी फेस 3 के लोग गंदगी से परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि यहां महीनों तक साफ सफाई नहीं कराई जाती है. इससे जहां-तहां कूड़े का अंबार लगा रहता है. ऐसे में लोगों को घर से निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
लोगों का कहना है कि नगर निगम के साथ स्थानीय विधायक की ओर से भी कोई कार्य नहीं कराया जा रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी-कभार निगम की ओर से साफ सफाई करा दी जाती है. लेकिन स्थानीय विधायक की ओर से कोई सुध नहीं लिया जा रहा.
शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रही सुनवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में फैली गंदगी को लेकर कई बार स्थानीय विधायक से शिकायत की गई. उनसे मांग की गई कि क्षेत्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए. यही मांग नगर निगम से भी की गई. लेकिन दोनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोपते नजर आते हैं.