नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक पार्टियां चुनाव में अपनी मजबूत स्थिति के लिए अपने संगठन को मजबूत करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर वार्ड में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय शामिल हुए.
कार्यकर्ता सम्मान समारोह के दौरान कई कार्यकर्ताओं को संगठन में नई जिम्मेदारी दी गई और इसके लिए उनको प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं इस दौरान वक्ताओं ने जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार में नीतीश सरकार के विकास के मॉडल को प्रस्तुत किया और दिल्ली में जदयू को जिताने की अपील की.
ये भी पढ़ें: MCD चुनाव की तैयारीः बीजेपी ने निगम चुनाव लड़ने वालाें के लिए रखी ये शर्तें
कार्यकर्ता सम्मेलन में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया. साथ ही उन्होंने आगामी नगर निगम चुनाव में मजबूती के साथ जदयू दिल्ली में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से दिल्ली में हमारा संगठन कार्य कर रहा है और हमें आशा है कि इस बार हमें सफलता मिलेगी.
वहीं कार्यक्रम के आयोजक राजा मुश्रा ने बवाया ने बताया कि आज कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी संवगठ कार्य कर रहा है और हमें आशा है कि इस बार हमें सफलता मिलेगी. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर में रखा गया, जिसमें जेडीयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय शामिल हुए वहीं उन्होंने बताया कि जदयू को जनता का समर्थन खूब मिल रहा है आगामी चुनाव में जदयू को सफलता मिलेगी.
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं इस दौरान जमकर जनता दल यूनाइटेड के समर्थन में नारेबाजी की गई और प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप