नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने सोमवार को वाइस चांसलर नजमा अख्तर के ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने पिछले महीने कैंपस के अंदर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कि मांग की.
छात्रों के बीच पहुंची वाइस चांसलर
प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मांग पर कुलपति छात्रों के बीच आई और छात्रों के सवालों को सुना लेकिन छात्रों और कुलपति के बीच कोई नतीजा नहीं निकला. फिर वापस कुलपति चली गई और छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहा.
पुलिस के खिलाफ एफआईआर की मांग
छात्रों का कहना है कि 15 दिसंबर को पुलिस ने जो जामिया यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों को पीटा था उस मामले को अब एक महीना हो गया है लेकिन यूनिवर्सिटी ने अभी तक पुलिस के खिलाफ एफआईआर नहीं कराई है. इसीलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं. साथ ही छात्रों का कहना है कि एक बुक चोरी हो जाती है तो सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जाता है लेकिन इस घटना के बाद अभी तक उसका सीसीटीवीव फुटेज भी सामने नहीं आया है.