ETV Bharat / state

झारखंड मॉब लिंचिंग केसः जामिया के छात्रों ने फूंका सीएम रघुवर दास का पुतला - delhi news

झारखंड मॉब लिंचिंग के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका और केंद्र सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की.

जामिया में मॉब लिंचिंग का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी नारेबाजी की.

जामिया में मॉब लिंचिंग का विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मॉब लिंचिंग को लेकर केंद्र सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की. जिससे भविष्य में कोई व्यक्ति भीड़ का शिकार ना हो और उसे अपनी जान न गंवानी पड़े.

मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ीं
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र जुबेर चौधरी ने कहा कि देश में 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में जाति विरोधी घटनाएं और एक विशेष वर्ग के लोगों को भीड़ का शिकार बनाया जाता है. चौधरी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पहले अख़लाक़ फिर पहलू खान आदि अब तक भीड़ का शिकार हो चुके हैं.

वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्र नुरूल ओदा ने केंद्र सरकार को मॉब लिंचिंग को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग की. ताकि फिर देश में कोई और तबरेज़ या पहलू खान ऐसी घटनाओं का शिकार न बनें.

मॉब लिंचिंग देश के लिए ख़तरा
प्रदर्शन कर रहे छात्र रोशन सिंह ने कहा कि देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ी है जो देश के लिए एक खतरा है. हमें आपसी भाईचारा बनाकर रखना होगा और समाज में फैली कुरीतियों को सभी वर्ग के लोगों को मिलकर दूर करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा.

नई दिल्ली: झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी नारेबाजी की.

जामिया में मॉब लिंचिंग का विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मॉब लिंचिंग को लेकर केंद्र सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की. जिससे भविष्य में कोई व्यक्ति भीड़ का शिकार ना हो और उसे अपनी जान न गंवानी पड़े.

मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ीं
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र जुबेर चौधरी ने कहा कि देश में 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में जाति विरोधी घटनाएं और एक विशेष वर्ग के लोगों को भीड़ का शिकार बनाया जाता है. चौधरी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पहले अख़लाक़ फिर पहलू खान आदि अब तक भीड़ का शिकार हो चुके हैं.

वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्र नुरूल ओदा ने केंद्र सरकार को मॉब लिंचिंग को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग की. ताकि फिर देश में कोई और तबरेज़ या पहलू खान ऐसी घटनाओं का शिकार न बनें.

मॉब लिंचिंग देश के लिए ख़तरा
प्रदर्शन कर रहे छात्र रोशन सिंह ने कहा कि देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ी है जो देश के लिए एक खतरा है. हमें आपसी भाईचारा बनाकर रखना होगा और समाज में फैली कुरीतियों को सभी वर्ग के लोगों को मिलकर दूर करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा.

Intro:नई दिल्ली।

झारखंड में हुए मॉब लिंचिंग के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जामिया के छात्र शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मॉब लिंचिंग को लेकर केंद्र सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की. जिससे की भविष्य में कोई व्यक्ति भीड़ का शिकार ना हो और उसे अपनी जान न गंवानी पड़े.


Body:वहीं प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र जुबेर चौधरी ने कहा कि देश में 2014 के बाद बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में जाति विरोधी घटनाएं और एक विशेष वर्ग के लोगों को भीड़ का शिकार बनाया जाता है. चौधरी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पहले अख्लाक फिर पहलू खान आदि अब तक भीड़ का और हो चुके हैं लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्र नेरुल होदा ने केंद्र सरकार को मॉब लिंचिंग को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग की. जिसे की देश में अब कोई और तबरेज़ या पहलू खान ऐसी घटनाओं का शिकार न बनें.





Conclusion:वहीं प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्र रोशन सिंह ने कहा कि देश में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है जो कि देश के लिए एक खतरा है हमें आपसी भाईचारा बनाकर रखना होगा. और समाज में फैली कुरीतियों को हम सभी वर्ग के लोगों को दूर करने के लिए एकजुट होने की जरूरत आ पड़ी है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि आगे भविष्य में ऐसी घटना ना हो इस पर सरकार सख्त कानून बनाना होगा. जिससे कि कानून हाथ में लेने से पहले एक बार व्यक्ति अवश्य सोचें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.