नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर थाने की पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक टीएसआर बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरशद उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है.
संदिग्ध दिखने पर की गई जांच
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने रविवार को बताया कि 15 मई को जामिया नगर थाने की पुलिस टीम कब्रिस्तान चौक जामिया नगर पिकेट पर ड्यूटी पर थी. तभी शाम तकरीबन 4:30 बजे एक ऑटो ड्राइवर को संदिग्ध होने पर रोककर जांच किया गया तो वह अपने टीएसआर का डॉक्यूमेंट दिखाने में नाकाम रहा. जब उसकी जांच की गई तो टीएसआर सराय काले खां इलाके से चोरी की पाएगी आरोपी ड्राइवर की पहचान अरशद के रूप में हुई. उसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया और बरामद ऑटो को सीज किया गया.
40 से अधिक मामले हैं दर्ज
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने टीएसआर चोरी की बात को कबूली. वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अरशद उर्फ गुड्डू जामिया नगर थाने का घोषित अपराधी है. इसके ऊपर 40 से अधिक मामले दर्ज हैं.